ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: चुनावी अनियमितताओं के मामले में ₹ 44 करोड़ कैश जब्त - Karnataka Election irregularities

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 9, 2024, 9:53 AM IST

Karnataka Election irregularities 44 crore cash seized
कर्नाटक चुनावी अनियमितताओं के मामले में ₹ 44 करोड़ कैश जब्त

Karnataka Election irregularities 44 crore cash seized: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद से देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. इस दौरान कर्नाटक में चुनावी अनियमितताओं के कई मामले सामने आए हैं. पुलिस प्रशासन इसके खिलाफ सख्त है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर राज्य में सख्ती बरती जा रही है. पुलिस प्रशासन सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है. इस दौरान राज्य में कई चुनावी अनियमितताओं के मामले सामने आए. इनके खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की गई. चुनावी अनियमितताओं की निगरानी कर रही विभिन्न जांच टीमों ने सोमवार को कुल 2.68 करोड़ रुपये नकद, 7.06 करोड़ रुपये मूल्य के तीन किलोग्राम सोने के आभूषण, 68 किलोग्राम चांदी और 103 किलोग्राम पुरानी चांदी जब्त की.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 44.09 करोड़ रुपये की नकदी समेत 288 करोड़ रुपये की वस्तुएं जब्त की जा चुकी हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने कहा कि इसमें 134 करोड़ रुपये की 1.39 करोड़ लीटर शराब, 9.54 करोड़ रुपये की 339 किलोग्राम ड्रग्स, 10.56 करोड़ रुपये का 19 किलोग्राम सोना और 69.23 लाख रुपये की 230 किलोग्राम चांदी शामिल है.

हाल ही में बेल्लारी लोकसभा क्षेत्र में 3 किलो सोना, 68 किलो चांदी, 103 किलो पुरानी चांदी, 7.06 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये. कार्यालय ने बताया कि बेंगलुरु उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में 10 लाख रुपये मूल्य के 1,411 पंखे के सामान जब्त किए गए और बेंगलुरु सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र में 2.62 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: बेंगलुरु में विदेशी नागरिक गिरफ्तार, फ्लैट से चार करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त - Foreigner Arrested In Bengaluru
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.