ETV Bharat / bharat

हिंसा प्रभावित रहे बनभूलपुरा के सभी मतदान केंद्र वल्नरेबल घोषित, वोटिंग के दिन पैरामिलिट्री फोर्स रहेंगी तैनात - Banbhoolpura Vulnerable Booth

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 29, 2024, 9:10 AM IST

All polling stations of violence affected Banbhoolpura declared vulnerable उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में 8 फरवरी को अवैध मस्जिद और मदरसा हटाने के दौरान उपद्रवियों ने भयंकर हिंसा की थी. निर्वाचन आयोग ने हिंसाग्रस्त रहे बनभूलपुरा के सभी मतदान केंद्रों को वल्नरेबल यानी अति संवेदनशील या असुरक्षित घोषित किया है. बनभूलपुरा में कुल 49 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी मतदान केंद्रों या बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगा.

violence affected Banbhoolpura
बनभूलपुरा मतदान केंद्र

हल्द्वानी: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला निर्वाचन आयोग ने वल्नरेबल बूथ को भी चिन्हित कर लिया है. जहां जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में मतदान कराया जाएगा.

बनभूलपुरा के सभी बूथ वल्नरेबल घोषित: सहायक रिटर्निंग ऑफिसर हल्द्वानी एपी वाजपेई ने बताया कि बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद वहां की स्थितियों और मतदान में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसको देखते हुए बनभूलपुरा क्षेत्र के 49 मतदान केंद्रों को वल्नरेबल मतदान केंद्र बनाया गया है. इन मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया जाएगा. वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र में 19 वल्नरेबल मतदान केंद्र थे, तो लोकसभा चुनाव 2024 में 49 वल्नरेबल बूथ बनाए गए हैं.

नैनीताल जिले के 201 बूथ वल्नरेबल: एपी वाजपेई ने बताया कि मतदान केंद्रों की निगरानी लाइव वेब कास्टिंग के माध्यम से की जाएगी. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जनपद के कुल 630 मतदान केन्द्रों में से 201 मतदान केंद्र वल्नरेबल (Vulnerable) प्रस्तावित हैं. उन्होंने कहा कि 201 वल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर 201 माइक्रोआबजर्बर नियुक्त किये जायेंगे. जनपद के कुल 630 मतदान केन्द्रों में से लालकुआं विधान सभा क्षेत्र के 35 मतदान केन्द्र, भीमताल के 25, हल्द्वानी के 78, कालाढूगी के 40 एवं रामनगर विधान सभा क्षेत्र के कुल 23 मतदान केन्द्र वल्नरेबल (Vulnerable) प्रस्तावित हैं. नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में कोई भी वल्नरेबल मतदान केंद्र नहीं है.

बनभूलपुरा में हुई थी हिंसा: गौरतलब है कि 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए धार्मिक स्थल को हटाने के दौरान भयानक हिंसा हुई थी. उपद्रवियों ने जान माल को भारी नुकसान पहुंचाया था. घटना के समय करीब एक हफ्ते तक बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा रहा. हिंसा करने वालों को गोली मारने के आदेश भी जारी हुए थे. ऐसे में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग ने बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों को वल्नरेबल मतदान स्थलों में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें:

बलूनी के खिलाफ गोदियाल के प्रचार सॉन्ग 'मैं पहाड़ूं कू रैबासी' पर BJP का पलटवार, गणेश को बताया मुंबइया, एफिडेविट से जानें हकीकत

चुनाव के दौरान कई बूथ मतदाताओं और पोलिंग पार्टियों की लेती हैं कड़ी परीक्षा, ये है वो वोटिंग केंद्र

95 लाख खर्च कर पाएंगे कैंडिडेट, वोटिंग के लिए बनाये गये 11,729 पोलिंग बूथ, 40 हजार के अधिक की फोर्स की तैनाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.