ETV Bharat / bharat

तीसरे चरण के मतदान के चार दिन बाद चुनाव आयोग ने जारी किए मतदान के आंकड़े, जानिए कितने पड़े वोट - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 6:59 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के बाद भारतीय चुनाव आयोग ने मतदान के आंकड़े जारी किए हैं. आयोग ने शनिवार को बताया कि तीसरे चरण में कुल 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ. आयोग ने चुनाव के तुरंत बाद भी आंकड़े जारी किए थे, लेकिन अब ये आंकड़े सुधार के साथ जारी किए गए हैं.

third phase voting
तीसरे चरण का मतदान (IANS Photo)

नई दिल्ली: देशभर में बीती 7 मई को हुए लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में कुल 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ. इसकी जानकारी भारतीय चुनाव आयोग ने मतदान के बाद शनिवार को चौथे दिन दी है. आयोग ने बताया कि तीसरे चरण का मतदान देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 93 लोकसभा सीटों पर हुआ था.

चुनाव आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि इन 65.68 प्रतिशत मतदाताओं में 66.89 प्रतिशत मतदाता पुरुष, 64.41 प्रतिशत महिला मतदाता और 25.2 प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाता थे. बता दें कि 7 मई को हुए मतदान में 93 सीटों पर कुल 1,300 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हुआ. मतदान के बाद भी चुनाव आयोग ने आंकड़ा जारी किया था.

लेकिन अब आयोग ने सुधार के साथ आंकड़े जारी किए हैं. राज्यवार मतदान की बात करें तो तीसरे चरण में असम ने बाजी मारी है और राज्य में कुल 85.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. बिहार में 59.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि छत्तीसगढ़ में 71.98 प्रतिशत वोटरों ने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया.

इसके अलावा दादरा-नगर हवेली और दमन-द्वीव में 71.31 प्रतिशत, गोवा में 76.06 प्रतिशत, गुजरात में 60.13 प्रतिशत, कर्नाटक में 71.84 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 66.75 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 63.55 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 77.53 प्रतिशत मतदान हुआ. ध्यान देने वाली बात यह है कि तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.55 प्रतिशत मतदान हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.