ETV Bharat / bharat

दिल का दौरा पड़ने से पहले चालक ने गाड़ी रोककर 60 से अधिक यात्रियों की बचाई जान

author img

By PTI

Published : Jan 30, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 4:35 PM IST

मंगलवार को ओडिशा के बालासोर जिले में एक दुखद घटना घटी, पश्चिम बंगाल से पर्यटकों को पंचलिंगेश्वर मंदिर ले जा रहे अज्ञात ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ा. दिल का दौरा पड़ने से पहले चालक ने गाड़ी रोककर 60 से अधिक यात्रियों की जान बचाई. पढ़ें पूरी खबर...

Balasore of Odisha bus acciden
दिल का दौरा पड़ने से पहले चालक ने गाड़ी रोककर 60 से अधिक यात्रियों की बचाई जान

बालेश्वर: ओडिशा के बालेश्वर जिले में मंगलवार को बस चला रहे एक चालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. लेकिन उसने अपनी मौत से पहले बस को समय रहते रोक दिया और इस तरह 60 से अधिक यात्रियों की जान बचा दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि यह घटना बालेश्वर जिले के पातापुर छक में तड़के हुई है.

प्राथमिक सूचना का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल से पर्यटकों को लेकर यह बस बालेश्वर जिले के पंचलिंगेश्वर मंदिर जा रही थी. उसी बीच उसके चालक को दिल का दौरा पड़ा. जैसे ही चालक को दर्द महसूस हुआ, उसने बस सड़क किनारे खड़ी कर दी और वह बेहोश हो गया. पुलिस के मुताबिक चालक शेख अख्तर की इस हालत से घबराये यात्रियों ने स्थानीय पुलिस को बुलाया जो उन्हें नजदीकी नीलगिरि उपसंभागीय अस्पताल ले गयी. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इससे पूर्व, अमित दास नामक एक यात्री ने बताया कि चालक की अचानक तबीयत खराब हो गयी और उन्होंने बस रोक दी. अमित के अनुसार बस को सड़क के किनारे खड़ी करने के तुरंत बाद चालक बेहोश हो गया. स्थानीय लोग और पुलिस उन्हें अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, यात्रियों और स्थानीय लोगों ने चालक की इस सूझबूझ की खूब प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 30, 2024, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.