ETV Bharat / bharat

धमतरी पुलिस नक्सली मुठभेड़ : 11 नामजद समेत 26 नक्सलियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, एकावरी जंगल में हुआ था एनकाउंटर - Police Naxalite encounter

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 16, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 5:34 PM IST

Police Naxalite encounter
धमतरी पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दर्ज हुई FIR

धमतरी के बोराई थाना क्षेत्र के एकावरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच दो दिन पहले मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 11 नामजद और 15 अन्य नक्सलियों के खिलाफ FIR दर्ज किया है. Dhamtari Police Naxalite Encounter

धमतरी पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दर्ज हुई FIR

धमतरी : धमतरी के खल्लारी थाना क्षेत्र में आने वाले एकावरी के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी.मुठभेड़ में जब फोर्स नक्सलियों पर भारी पड़ने लगी तो सभी मैदान छोड़कर भाग गए.इस घटना के बाद पुलिस ने इनामी नक्सलियों समेत अन्य नक्सलियों पर अपराध दर्ज किया है. बोराई थाना पुलिस ने नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के सदस्य और स्थानीय कमांडर सत्यम गावड़े सहित कई नेताओं के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया गया है.

कब हुई थी मुठभेड़ ?: शुक्रवार की रात एकावरी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मौके से पुलिस ने ग्रेनेट लांचर सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद किया था. मौके पर खून के निशान भी पाए गए थे. जिसके बाद पुलिस का दावा था कि दो से तीन नक्सली इसमें घायल भी हुए हैं. आपको बता दें कि 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में धमतरी जिले में मतदान होने है. माना जा रहा है कि नक्सली इसी मतदान को प्रभावित करने के इरादे से इलाके में सक्रिय हो रहे थे.


26 नक्सलियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR : पुलिस एफआईआर में संग्राम उर्फ मुरली , प्रमोद , जयराम , नरेश उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू , सत्यम गावड़े , अंजु , ललीता, प्रवीण, रूपेश , रामदास , जानकी,टिकेश, शांति,मुरली, दीपक मंडावी, रोनी उर्फ उमा , दीपक, शशि, रोशनी,गीता जयलाल, पुनीत और अज्ञात 15 नक्सली सदस्य पर एफआईआर दर्ज हुए हैं. जिन पर 6 अलग-अलग धारा लगाई गई है. नक्सलियों पर 25-ARM, 27-ARM, 147-IPC, 148-IPC, 149-IPC, 307-IPC की धारा लगाई गई है.

''शुक्रवार की रात हुए नक्सली और पुलिस मुठभेड़ में नक्सलियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है.''-आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी धमतरी

मुठभेड़ में एसटीएफ, गरियाबंद डीआरजी, धमतरी डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान ने जवाबी फायरिंग किया था. इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाया और भाग खड़े हुए . पुलिस ने जब इलाके की सर्चिंग की तो मौके पर ग्रेनेड लांचर और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिला.

धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़, ओडिशा बॉर्डर एरिया के एकावरी जंगल में सर्चिंग जारी - Police Naxalite Encounter
बीजापुर से इनामी नक्सली हेमला हुंगा गिरफ्तार , IED लगाने का मास्टरमाइंड पुनेम भी सलाखों में - Naxalite Arrested From Bijapur
बस्तर में आतंक का एनकाउंटर, चुनाव से पहले 50 नक्सली ढेर, घबराहट में बुला रहे बंद - Naxalites Announced Bastar Bandh
Last Updated :Apr 16, 2024, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.