ETV Bharat / bharat

बम-बम: भक्तों ने बाबा विश्वनाथ को हर मिनट चढ़ाए 2400 रुपए, हर घंटे 1,44,000, महीने भर में 11 करोड़ - Kashi Vishwanath Temple

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 1:21 PM IST

बाबा विश्वनाथ के मंदिर में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मार्च महिने में भक्तों ने आमदनी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. इस महीने मंदिर को 11 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मार्च 2024 अब तक का सबसे ज्यादा चढ़ावा चढ़ने वाला महीना रहा. पिछले दिनों मंदिर की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में मार्च के महीने में सर्वाधिक भक्तों की भीड़ भी आम दिनों में मंदिर पहुंचने की जानकारी सामने आई थी. जिसमें श्रावण मास के रिकॉर्ड को भी भक्तों ने तोड़ दिया था. मार्च में हर मिनट बाबा को 2400 रुपए, हर घंटे 1,44,000 रुपए अर्पित किए गए. पूरे महीने में मंदिर को कुल 11 करोड़ रुपए का चढ़ावा मिला.

fhjggh
मंदिर को दान में मिली ये राशि.

मार्च महिने में टूटे सारे रिकॉर्ड: सावन के महीने में जहां 95 लाख 62, 206 भक्तों ने दर्शन किया था. वहीं अकेले इस बार मार्च के महीने में 95 लाख 63, 432 श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. इस जानकारी के सामने आने के बाद अब विश्वनाथ मंदिर ने 2 अप्रैल 2024 को एक आंकड़ा जारी किया है. जिसमें श्री काशी विश्वनाथ न्यास सर्वाधिक आय वाला महीना मार्च का रहा. अकेले मार्च के महीने में विश्वनाथ मंदिर को कैश ऑनलाइन और अदर सोर्स से 11 करोड़ 14 लाख 62, 600 प्राप्त हुए हैं. जबकि यह चढ़ावा मार्च 2023 में 7 करोड़ 31 लाख 15,658 रुपए था और जुलाई 2023 में अब तक का सर्वाधिक 8 करोड़ 11 लाख 21,619 रुपये का रिकॉर्ड था. जिसे इस बार मार्च में आई भीड़ ने तोड़ दिया है.

vhhjghhh
vhhvhj

इसे भी पढ़े-शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- सनातन ही एक मात्र धर्म, तमाम धर्मों के नाम पर फैलाया जा रहा भ्रम - Avimukteshwarananda Saraswati

चढ़ावे में हुई बढ़ोतरी: मंदिर की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों पर अगर गौर करें, तो विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की बढ़ रही संख्या के बीच तेजी से चढ़ावे में भी बढ़ोतरी हो रही है. विश्वनाथ मंदिर की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में मार्च 2023 मार्च 2024 और सर्वाधिक चढ़ने वाले महीने के रूप में जुलाई 2023 को लिया गया है. जिसमें दो महीने के सर्वाधिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मार्च 2024 में चढ़ने में कई गुना की वृद्धि हुई है. भीड़ लगातार अभी भी बनी हुई है.

विश्वनाथ मंदिर की तरफ से बताया गया है कि बीते 31 मार्च को आम दिनों में अब तक सर्वाधिक श्रद्धालु संख्या छः लाख छत्तीस हजार नौ सौ पचहत्तर (6,36,975) दर्ज होने के साथ मार्च 2024 का माह श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आगमन का ऐतिहासिक माह रहा. इस माह के सापेक्ष गत वर्ष मार्च 2023 में धाम आने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या सैंतीस लाख ग्यारह हजार साठ (37,11,060) थी. विशेष पर्व मास की संख्या देखें तो श्रावण मास में अगस्त 2023 माह में धाम पधारने वाले श्रद्धालुओं की सार्वकालिक अधिकतम संख्या पंचानबे लाख बासठ हजार दो सौ छः (95,62,206) थी. मार्च 2024 में यह संख्या रिकॉर्ड पंचानबे लाख तिरसठ हजार चार सौ बत्तीस (95,63,432) दर्ज की गई है. दिसंबर 2021 में नवीन कॉरिडोर उद्घाटन के बाद से ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में हैडकाउंटर कैमरा के माध्यम से श्रद्धालुओं की संख्या वैज्ञानिक पद्धति से निरंतर आगणित किए जाने की व्यवस्था संचालित है.

यह भी पढ़े-बाबा विश्वनाथ मंदिर, मार्च में भक्तों की भीड़ ने तोड़ा सावन का रिकॉर्ड, 95 लाख से ज्यादा लोगों ने किए दर्शन - Kashi Vishwanath Temple

Last Updated :Apr 3, 2024, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.