ETV Bharat / bharat

बाबा विश्वनाथ मंदिर, मार्च में भक्तों की भीड़ ने तोड़ा सावन का रिकॉर्ड, 95 लाख से ज्यादा लोगों ने किए दर्शन - Kashi Vishwanath Temple

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 9:53 AM IST

्ुिर
रुि

वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर में मार्च महीने में काफी संख्या में भक्तों ने बाबा के दर्शन किए. सावन महीने से भी ज्यादा भीड़ दर्शन के लिए पहुंची. यह पहली बार है जब मार्च में इतनी तादाद में लोग धाम पहुंचे.

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि मार्च के महीने में भक्तों की भीड़ ने सावन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से जारी मार्च माह के आंकड़े चौंकाने वाले रहे. पहली बार इतनी संख्या में भीड़ बाबा के दरबार में पहुंची.

विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च महीने में 95.63 लाख भक्तों ने दर्शन किए. यह अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. अंतिम दिन यानी 31 मार्च को बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 6,36,975 श्रद्धालु पहुंचे. यह आम दिनों में भक्तों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

मार्च 2023 की बात की जाए तो मौजूदा संख्या से दो गुना कम यानी लगभग 37 लाख 11 हजार लोगों ने ही दर्शन किए थे. इस बार का यह रिकॉर्ड अपने आप में बाबा विश्वनाथ के प्रति लोगों में बढ़ रही आस्था को स्पष्ट कर रहा है. अब तक सावन महीने में ही भीड़ का रिकॉर्ड टूटता रहा है. अब मार्च की बढ़ी भीड़ ने सावन को भी पीछे छोड़ दिया है.

Kashi Vishwanath Temple
Kashi Vishwanath Temple

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि 31 मार्च 2024 को पर्व पर और दूसरे दिनों में अब तक की सर्वाधिक श्रद्धालुओं की संख्या 6 लाख 36 हजार 975 दर्ज की गई. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या की वजह से मार्च 2024 ऐतिहासिक रहा.

उन्होंने बताया कि इस माह के सापेक्ष गत वर्ष मार्च 2023 में धाम आने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 37 लाख 11 हजार 60 (37,11,060) थी. यदि पर्व मास की संख्या देखें तो श्रावण मास में अगस्त 2023 माह में धाम आने वाले श्रद्धालुओं की अब तक अधिकतम 95 लाख 62 हजार 206 (95,62,206) थी. मार्च 2024 में यह संख्या रिकॉर्ड 95 लाख 63 हजार 432 (95,63,432) दर्ज की गई है. दिसंबर 2021 में नवीन कॉरिडोर उद्घाटन के बाद से ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में हेडकाउंटर कैमरे के माध्यम से श्रद्धालुओं की संख्या की जानकारी के लिए प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़ें : चुनावी राहत: यूपी में टोल टैक्स बढ़ोत्तरी पर लगी अस्थाई रोक, आज से होना था लागू; 10% तक इजाफा होना था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.