उत्तरकाशी: उत्तराखंड में शनिवार 18 मई को एक और श्रद्धालु की मौत हो गई. श्रद्धालु यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए थे, जो अचानक बेहोश हो गए थे. श्रद्धालु को तत्काल बेहोशी की हालत में जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक गुजरात के बड़ोदरा जिले के रहने वाले 53 साल के कमलेश भाई पटेल पुत्र पटेल चंदू भाई चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आए थे. शनिवार 18 मई को वो जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उन्हें सांस लेने की दिक्कत होने लगी. उनके साथ वाले लोग इसे पहले कुछ समझ पाते कमलेश चक्कर खाकर गिर गए. परिजन तत्काल उन्हें जानकी चट्टी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने कमलेश भाई को मृत घोषित किया गया.
बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान अभीतक 13 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, सबसे ज्यादा 12 मौतें यमुनोत्री धाम में ही हुई है. इसके अलावा एक श्रद्धालु की मौत गंगोत्री धाम में हुई है. वहीं एक श्रद्धालु की जान बदरीनाथ धाम में भी गई थी, कुल मिलाकर चारधाम यात्रा में अभीतक कुल 14 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. अधिकाशं मौत का कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है.
गौरतलब हो कि सरकार की तरफ से लगातार अपील की जा रही है कि वो श्रद्धालु जरूरत की सभी दवाइयां अपने साथ रखे है. साथ ही सरकार तरफ से चारधाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह हेल्थ सेंटर खोले गए है, ताकी किसी श्रद्धालु को स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो वो वहां पर तुरंत दिखा सकते है.
पढ़ें--