ETV Bharat / bharat

लड़कियों को दिल्ली मेट्रो में होली खेलना पड़ा महंगा, जानिए क्या हुआ एक्शन - delhi metro girl holi dance

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 6:52 AM IST

Updated : Apr 11, 2024, 7:49 AM IST

दिल्ली मेट्रो में होली
दिल्ली मेट्रो में होली

Holi dance in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में रंग खेलने वाली दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने अपनी गलती भी मानी है. यह घटना पिछले महीने की है. वायरल वीडियो की दिल्ली पुलिस ने जांच की. इसके बाद दोनों लड़कियों पर एक्शन लिया. इन लड़कियों ने मेट्रो के अंदर एक-दूसरे को रंग लगाया और गाने के साथ रील बनाई थी.

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो के अंदर होली खेलने वाली लड़कियों पर एक्शन हुआ है. बता दें कि कुछ दिनों पहले दो लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वो मेट्रो के अंदर होली खेलते हुए दिख रहीं थीं. दिल्ली पुलिस ने दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी बुधवार को हुई है. पुलिस के मुताबिक, मामला उनके संज्ञान में तब आया, जब दिल्ली मेट्रो ने लेटर लिखकर उनसे जांच के लिए कहा.

दोनों पर आठ अप्रैल को नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 294 (अश्लील हरकतें और गाने) और मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम की धारा 59 के तहत मामला दर्ज किया गया था. अब उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है.

वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की तरफ से पत्र लिखा गया था, इसमें वीडियो की जांच के लिए कहा गया था. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने पुलिस से कहा था कि पिछले महीने ट्रेन के अंदर दो लड़कियां एक-दूसरे पर रंग लगाते हुए एक वीडियो में दिख रही हैं. यह लेटर दो अप्रैल को लिखा गया था.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल से अब तक 8 मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा, जानिए कब और क्यों गई कुर्सी

लड़कियों ने मानी गलती
दिल्ली मेट्रो में अश्लील और गैरकानूनी गतिविधियों के संबंध में एक मेट्रो अधिकारी से शिकायत मिली थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दो युवतियों ने एक अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया. जांच के दौरान नोएडा पुलिस से संपर्क किया गया और ग्रेटर नोएडा की रहने वाली दोनों युवतियों का पता लगाया गया. दोनों ने 21 मार्च को चलती मेट्रो ट्रेन में वीडियो बनाने में अपनी भूमिका स्वीकार की. उन्हें जमानत मिल गई है.

ये भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल में बढ़ा केजरीवाल का वजन, जेल प्रशासन ने जारी किया बुलेटिन

Last Updated :Apr 11, 2024, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.