ETV Bharat / bharat

नशे में धुत होकर चला रहे थे स्कूल बस, 16 ड्राइवरों पर आपराधिक मुकदमा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 7:31 PM IST

case against 16 drunken school bus drivers : अगर आपका बच्चा भी स्कूल बस से जाता है तो ये तसल्ली कर लें कि कहीं ड्राइवर नशे में धुत होकर ड्राइविंग तो नहीं कर रहा है. कर्नाटक के बेंगलुरु में ऐसे 16 स्कूल बस चालकों पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है जो नशे में ड्राइविंग कर रहे थे.

Traffic police personnel checking in Bengaluru
बेंगलुरु में चेकिंग करते ट्रैफिक पुलिस कर्मी

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां स्कूल बस के ड्राइवर नशे में धुत होकर वाहन चला रहे हैं. बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया तो हकीकत सामने आ गई. 16 बस चालक नशे में धुत पाए गए, जिनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

बेंगलुरु ट्रैफिक विभाग के संयुक्त आयुक्त एमएन अनुचेथ ने जानकारी दी कि 'पुलिस ने आज सुबह सात बजे से साढ़े नौ बजे तक अभियान चलाकर कुल 3414 स्कूली वाहन चालकों की जांच की. सुबह-सुबह शराब पीकर गाड़ी चलाने के निरीक्षण के दौरान 16 शराबी चालकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. उनके ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिए गए हैं और निलंबन के लिए परिवहन विभाग (आरटीओ) को भेज दिए गए हैं.'

ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि 'हमने यातायात नियमों के उल्लंघन का मामला तो दर्ज किया ही है, आपराधिक मामला भी दर्ज किया है. हम इस पर गंभीरता से विचार करते हुए इन्हें नियोजित करने वाले स्कूल प्रबंधन बोर्ड को भी नोटिस भेजेंगे और उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगे कि उन ड्राइवरों को कब काम पर रखा गया था? हम आने वाले दिनों में भी इसी तरह काम करते रहेंगे.'

उन्होंने कहा कि 'एडमिशन के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया गया है या नहीं? हम इसकी जांच करेंगे. पता चला है कि इस मामले में सभी स्कूलों ने निजी वाहनों का इस्तेमाल किया. मैंने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर यह ऑपरेशन चलाया है. नियमों के उल्लंघन को लेकर उस विभाग के अधिकारी कार्रवाई करेंगे.'

ये भी पढ़ें

गोरखपुर में स्कूल बस पलटने से दो बच्चों की मौत, कई घायल

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां स्कूल बस के ड्राइवर नशे में धुत होकर वाहन चला रहे हैं. बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया तो हकीकत सामने आ गई. 16 बस चालक नशे में धुत पाए गए, जिनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

बेंगलुरु ट्रैफिक विभाग के संयुक्त आयुक्त एमएन अनुचेथ ने जानकारी दी कि 'पुलिस ने आज सुबह सात बजे से साढ़े नौ बजे तक अभियान चलाकर कुल 3414 स्कूली वाहन चालकों की जांच की. सुबह-सुबह शराब पीकर गाड़ी चलाने के निरीक्षण के दौरान 16 शराबी चालकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. उनके ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिए गए हैं और निलंबन के लिए परिवहन विभाग (आरटीओ) को भेज दिए गए हैं.'

ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि 'हमने यातायात नियमों के उल्लंघन का मामला तो दर्ज किया ही है, आपराधिक मामला भी दर्ज किया है. हम इस पर गंभीरता से विचार करते हुए इन्हें नियोजित करने वाले स्कूल प्रबंधन बोर्ड को भी नोटिस भेजेंगे और उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगे कि उन ड्राइवरों को कब काम पर रखा गया था? हम आने वाले दिनों में भी इसी तरह काम करते रहेंगे.'

उन्होंने कहा कि 'एडमिशन के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया गया है या नहीं? हम इसकी जांच करेंगे. पता चला है कि इस मामले में सभी स्कूलों ने निजी वाहनों का इस्तेमाल किया. मैंने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर यह ऑपरेशन चलाया है. नियमों के उल्लंघन को लेकर उस विभाग के अधिकारी कार्रवाई करेंगे.'

ये भी पढ़ें

गोरखपुर में स्कूल बस पलटने से दो बच्चों की मौत, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.