ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों से भरे वाहन का ब्रेक फेल, पहाड़ी से टकराया, गुजरात के 18 यात्री थे सवार - Road accident on Gangotri Highway

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 2:13 PM IST

Updated : May 15, 2024, 6:29 PM IST

Road Accident In Uttarkashi गंगोत्री हाईवे पर गुजरात के तीर्थयात्रियों का वाहन पहाड़ी से टकराया गया है. जिससे हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं. घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. वाहन में कुल 18 तीर्थयात्री सवार थे.

Road Accident In Uttarkashi
तीर्थयात्रियों से भरा वाहन पहाड़ी से टकराया (ETV Bharat)

उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों से भरा वाहन पहाड़ी से टकराया (ईटीवी भारत)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो गई है. जिससे सभी धामों के दर्शनों के लिए देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसी बीच गंगोत्री हाईवे पर सोनगाड के पास गुजरात के तीर्थयात्रियों की टेंपो ट्रेवल्स पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. वाहन में 18 तीर्थयात्री सवार थे, जिसमें से 8 तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में था, जिससे उसका ब्रेक फेल हो गया.

सड़क हादसे में गुजरात के 8 तीर्थयात्री घायल: मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के तीर्थयात्री करीब साढ़े 12 बजे गंगोत्री हाईवे से होते हुए गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी सोनगाड़ के पास वाहन का ब्रेक फेल हो गया. जिससे चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से पहाड़ी से टकरा दिया. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए भटवाड़ी अस्पताल भेजा, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

गंगोत्री और यमुनोत्री एनएच पर रोज लग रहा जाम: बता दें कि आजकल जगह-जगह गंगोत्री व यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग रहा है. जिसके कारण तीर्थयात्री समय से धाम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में वाहन चालक जाम खुलते ही सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ियों को चला रहे हैं. जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक अर्पण युदवंशी ने वाहन चालकों से तेज गति में वाहन न चलाने की अपील की है, ताकि तीर्थयात्रियों को किसी भी हादसे का सामना न करना पड़े.

तीर्थयात्रियों का विवरण:-

  1. अनिल व्यास (64)
  2. कमलेश देव (64)
  3. ऊषा बेन रावल (62)
  4. अरुणा बेन देव (61)
  5. गीता बेन व्यास (59)
  6. मीता जोशी (59)
  7. दीपक कुमार जोशी (58)
  8. मनोज कुमार आचार्य (57)
  9. दक्ष व्यास (55)
  10. अवनी जोशी (54)
  11. अनिल बेन आचार्य (52)
  12. विशाल कुमार व्यास (39)
  13. नेहा बेन व्यास (37)
  14. वशिष्टा जोशी (23)
  15. वैष्णवी परादिया (20)
  16. विशाल परादिया (16)
  17. ध्रूति परादिया (13)
  18. नमय कुमार व्यास (10)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 15, 2024, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.