ETV Bharat / bharat

झारखंड में सीपीआई ने इंडिया गठबंधन से तोड़ा नाता, चार सीटों पर उतारे प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 3:12 PM IST

CPI announced candidates
CPI announced candidates

CPI announced candidates for four seats in Jharkhand. झारखंड में सीपीआई ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ लिया है. सीपीआई ने गठबंधन से अलग होकर चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चतरा, लोहरदगा, पलामू और दुमका सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी है.

झारखंड में सीपीआई ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की

रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने झारखंड में इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर चार सीट - चतरा, लोहरदगा, पलामू और दुमका में अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. पार्टी की प्रदेश इकाई ने गठबंधन में एक भी सीट नहीं मिलने पर यह फैसला किया है.

पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी पत्र के अनुसार, पलामू से अभय भुइयां, लोहरदगा से महेंद्र उरांव, चतरा से अर्जुन कुमार और दुमका से राजेश कुमार किस्कू प्रत्याशी बनाए गए हैं.

पार्टी के सचिव महेन्द्र पाठक और पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने बताया कि पार्टी कुछ और सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी.

पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि पहले हमारी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन अब हम स्वतंत्र रूप से झारखंड के चुनाव मैदान में हैं. हमने गठबंधन के तहत सिर्फ एक सीट हजारीबाग देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं माना. हमारी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद ने राज्य कमेटी को इसपर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था.

हजारीबाग सीट पर सीपीआई के भुवनेश्वर मेहता वर्ष 1991 और 2004 में चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. इसी आधार पर पार्टी इस सीट पर दावेदारी कर रही थी.

इंडिया गठबंधन में इस बार हजारीबाग सीट कांग्रेस को दी गई है, जहां से मांडू क्षेत्र के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल प्रत्याशी बनाए गए हैं. गठबंधन ने राज्य में सीट शेयरिंग का जो फॉर्मूला तैयार किया है, उसमें वामपंथी दलों में मात्र सीपीआई एमएल को कोडरमा की एक सीट दी गई है. इस सीट पर बगोदर क्षेत्र के सीपीआई एमएल विधायक विनोद सिंह प्रत्याशी बनाए गए हैं.

इनपुट- आईएएनएस

यह भी पढ़ें: झारखंड में भी तार-तार हुआ इंडिया ब्लॉक, अब सीपीआई ने ठोकी ताल, चार सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में I.N.D.I.A ब्लॉक में टूट, सीपीआई-सीपीएम ने कर दी कई सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा! - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: सीपीआई का बड़ा आरोपः इंडिया गठबंधन को कमजोर करने में कांग्रेस का हाथ, वाम दल के साथ नहीं किया गया न्याय - CPI accused Congress

Last Updated :Apr 1, 2024, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.