ETV Bharat / bharat

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की - Lok Sabha elections

author img

By PTI

Published : Mar 29, 2024, 10:00 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 10:17 PM IST

Another list of Congress candidates released
कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और सूची जारी

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इनमें दो प्रत्याशी राजस्थान से जबकि तीन प्रत्याशी कर्नाटक के शामिल हैं.

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची शुक्रवार को जारी की. इस सूची में पांच उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें दो उम्मीदवार राजस्थान से और तीन उम्मीदवार कर्नाटक से हैं.

सूची के मुताबिक राजस्थान की राजसमंद सीट से सुदर्शन रावत की जगह डॉ.दामोदर गुर्जर और भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर की जगह डॉ.सीपी जोशी को उतारा है. इसके अलावा कर्नाटक की बेल्लारी सीट से ई.तुकाराम, कर्नाटक चामराजनगर सीट से सुनील बोस और कर्नाटक चिकबल्लपुर से रक्षा रमैया पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने आठ प्रत्याशियों की आठवीं सूची जारी की थी. इसमें यूपी के गाजियाबाद से डॉली शर्मा को उम्मीदवार बनाया था. डॉली शर्मा पहले भी लोकसभा का चुनाव कांग्रेस से लड़ चुकी हैं और गाजियाबाद से मेयर पद की रेस में भी शामिल थीं. वहीं इसी सीट से भाजपा ने विधायक अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि भाजपा यहां से लोकसभा और विधानसभा में बढ़िया प्रदर्शन करती रही है. देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतगणना चार जून को होगी.

ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की 14 उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी

Last Updated :Mar 29, 2024, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.