ETV Bharat / bharat

'4 जून को अग्निवीर योजना कूड़ेदान में फेंक देंगे, ग्रेजुएट को पहली नौकरी की गारंटी, MSP का कानून लायेंगे', - Rahul Gandhi Election Announcement

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 22, 2024, 8:06 PM IST

Rahul Gandhi Election Announcement: हरियाणा में लोकसभा चुनाव का प्रचार अब आखिरी दौर में है. सभी पार्टी के दिग्गज नेता अपनी रैली कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करने हरियाणा पहुंचे. राहुल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पीएम नरेंद्री पर हमला बोला. उन्होंने हरियाणा की धरती से कई बड़ी घोषणाएं की. इनमें सबसे अहम अग्निवीर योजना और किसानों की एमसपी को लेकर है.

Rahul Gandhi Election Announcement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo- ETV Bharat)

राहुल गांधी (वीडियो- ईटीवी भारत)

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने 22 मई को हरियाणा में ताबड़तोड़ रैली की. राहुल भिवानी-महेंद्रगढ़, सोनीपत और पंचकूला में रैली की. हमेशा की तरह इस दौरान राहुल के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ही रहे. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा की धरती से कई बड़े ऐलान किए. राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना, किसानों, महिलाओं और बेरोजगार युवाओं के लिए बड़े ऐलान किए.

'अग्निवीर योजना को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे'

सेना में भर्ती करने वाले सेंटर जो पहले भरे रहते थे, आजकल सारे के सारे खाली हैं. सेना में कोई भर्ती नहीं होना चाहता है. इसका कारण है अग्निवीर योजना. नरेंद्र मोदी ने पहली बार हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया है. इसके आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के बाद जैसे ही हमारी इंडिया की सरकार बनेगी, हमारा पहला काम होगा 4 जून को अग्निवीर योजना को लेकर फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे.

'अग्निवीर योजना अडानी की मदद के लिए मोदी लेकर आये'

राहुल ने कहा कि अग्निवीर के तहत 3 साल की भर्ती होगी और उसके बाद चार में से तीन युवाओं को कहा जायेगा कि तुम लोग घर जाओ अब तुम्हारा काम नहीं है. नरेंद्र मोदी ने सीमा पर शहीद होने वाले दो जवानों में भेदभाव कर दिया है. दो तरीके के शहीद बना दिए. सेना को बांट दिया. एक अग्निवीर और एक नॉर्मल जवान. अग्निवीर आर्मी की योजना नहीं है बल्कि अडानी को मदद करने के लिए नरेंद्र मोदी जी योजना लाये हैं. इसको हम फाड़कर कूड़ेदान में फेंकने जा रहे हैं.

जवानों की धरती से किया अग्निवीर खत्म करने का ऐलान

राहुल गांधी बुधवार को हरियाणा की तीन लोकसभा सीटों पर प्रचार करने पहुंचे. सबसे पहले वो अहीरवाल इलाके में आने वाली भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट के चरखी दादरी जिले में पहुंचे. राहुल ने अग्निवीर योजना को खत्म करने का ऐलान चरखी दादरी से ही किया. चरखी दादरी दक्षिण हरियाणा का जिला है. दक्षिण हरियाणा सैनिकों की धरती कही जाती है. हरियाणा में सबसे ज्यादा सैनिक इसी इलाके से जाते हैं, इसलिए अग्निवीर योजना का यहां ज्यादा असर है. चरखी दादरी में अग्निवीर भर्ती केंद्र भी है. अग्निवीर योजना को लेकर सबसे ज्यादा विरोध हरियाणा में ही देखने को मिला था. कई जिलों में युवाओं पर लाठीचार्ज भी किया गया.

ग्रेजुएट को पहली नौकरी की गारंटी

राहुल गांधी ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए सभी ग्रेजुएट को पहली नौकरी की गारंटी देने का वादा किया. उन्होंने कहा हमने पता लगाया है 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं. उनको हम आपके हवाले कर देंगे. जो हम महिलाओं के लिए कर रहे हैं, वही हम युवाओं के लिए करने जा रहे हैं. हमने मनरेगा में रोजगार का कानून दिया था, अब हम पहली बार ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स को पहली नौकरी पक्की का अधिकार देने जा रहे हैं. प्राइवेट और सरकारी सभी सेक्टर में. हिंदुस्तान के सभी युवाओं को एक साल की नौकरी का अधिकार. सरकार को एक साल की नौकरी गारंटी करके देनी होगी.

किसानों को MSP गारंटी कानून

राहुल गांधी ने किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार हमारी सरकार कानूनी न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने जा रही है. नरेंद्र मोदी ने आपका कर्जा माफ नहीं किया. अरबपतियों का किया. हिंदुस्तान का किसान सिर्फ तीन चीज चाहता है. पहला ये कि उनका कर्जा माफ होना चाहिए.

किसानों की कर्जमाफी के लिए अलग सिस्टम बनेगा

राहुल गांधी ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर कहा कि इसके लिए हम एक अलग सिस्टम बनायेंगे. सरकार बनने पर केवल एक बार उनका कर्ज माफ नहीं होगा बल्कि जब भी किसी किसान को जरूरत होगी तब उसका कर्ज माफ किया जायेगा. जब भी किसान सरकार से कर्ज माफ करने की अपील करेगा तब-तब उसका कर्ज माफ कर देंगे.

गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 8500 रुपये

हिंदुस्तान के सारे गरीब परिवारों की महिलाओं की लिस्ट बनेगी. उनमें से एक महिला का नाम चुना जायेगा. और फिर 5 जुलाई को ये जो परिवार हैं सुबह उठेंगे और अपने बैंक एकाउंट को चेक करेंगे. 5 जुलाई को हर परिवार की महिला के खाते में 8500 रुपये आ जायेंगे. ये पैसा हर महीने उनके खाते में डाला जायेगा. पूरे साल में एक लाख रुपये अकाउंट में जायेंगे.

ये भी पढ़ें- दो दिग्गज नेताओं के झगड़े के बीच फंसे राहुल गांधी, भूपेंद्र हुड्डा ने हाथ पकड़कर हटाया, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- पंचकूला में संविधान सम्मान सम्मेलन से राहुल गांधी
ये भी पढ़ें- सोनीपत से राहुल गांधी की रैली LIVE
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.