ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का दावा, 'भारतीय क्षेत्र में फिर से दाखिल हुए चीनी सैनिक'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 1:28 PM IST

chinese army entered into Ladakh
लद्दाख में घुसे चीनी सैनिक

Chinese army entered into Ladakh : कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि चीनी सैनिक एक बार फिर से लद्दाख में दिखे हैं. पार्टी के अनुसार चीनी सैनिकों की स्थानीय लोगों के साथ झड़प भी हुई है. कांग्रेस से इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी से सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो अपलोड किया है. पार्टी ने दावा किया है कि इस वीडियो में चीनी सैनिक लद्दाख के लोगों को धमका रहा है. कांग्रेस के अनुसार इस दौरान चीनी सैनिकों और चरवाहों के बीच झड़प भी हुई है.

कांग्रेस ने लिखा है कि चीनी सैनिक लद्दाख के इलाके में पहुंच जा रहा है, क्या सरकार इस पर जवाब देगी. पार्टी ने कहा कि भारत सरकार को इस पर अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए. कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि क्या चीन की इस हिमाकत पर कोई जवाब दिया जाएगा या नहीं.

  • चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब लद्दाख से एक वीडियो सामने आया है.

    इस वीडियो में चीन के सैनिक हमारी जमीन पर चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं. चीन के सैनिकों की चरवाहों से झड़प भी हुई.

    आखिर चीन की हिम्मत कैसे हो रही है? हमारी जमीन पर पैर रखने की इनकी जुर्रत कैसे हुई?

    क्या… pic.twitter.com/ibCMXYVIvo

    — Congress (@INCIndia) January 31, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने लिखा, 'चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब लद्दाख से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में चीन के सैनिक हमारी जमीन पर चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं. चीन के सैनिकों की चरवाहों से झड़प भी हुई. आखिर चीन की हिम्मत कैसे हो रही है? हमारी जमीन पर पैर रखने की इनकी जुर्रत कैसे हुई? क्या इस बार भी PM मोदी चीन को क्लीनचिट देते हुए कहेंगे - कोई घुसा नहीं. सरकार को इस नापाक हरकत पर चीन को कड़े लहजे में संदेश देना चाहिए.'

चीन को लेकर कांग्रेस पार्टी पहले भी हमलावर रही है. कांग्रेस ने कई मौकों पर मोदी सरकार से जवाब मांगा है. दूसरी ओर सरकार कांग्रेस के आरोपों से इनकार करती रही है. हालांकि, आज के इस वीडियो पर अभी तक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'चीन की सेना के साथ भारतीय चरवाहों के टकराव का एक ताजा वीडियो सामने आया है। जो LAC पर सबकुछ ठीक होने के मोदी सरकार के दावों की पोल खोलता है। जनवरी 2024 के इस वीडियो में दिख रहा है कि PLA के सैनिक बख्तरबंद गाड़ी के साथ चुशुल सेक्टर में पेट्रोलिंग पॉइंट 35 और 36 के पास चरागाह क्षेत्रों तक भारतीय चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं, साथ ही उन्हें परेशान भी कर रहे हैं. ये चरागाह उन क्षेत्रों में आते हैं जिन पर भारत का दावा रहा है। ये सब प्रधानमंत्री द्वारा 19 जून 2020 को चीन को क्लीन चिट देने के कारण हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि न कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि पहले जैसी स्थिति कब और कैसे बहाल होगी?'

  • कांग्रेस महासचिव, (संचार) @Jairam_Ramesh जी द्वारा जारी वक्तव्य-

    चीन की सेना के साथ भारतीय चरवाहों के टकराव का एक ताजा वीडियो सामने आया है। जो LAC पर सबकुछ ठीक होने के मोदी सरकार के दावों की पोल खोलता है।

    जनवरी 2024 के इस वीडियो में दिख रहा है कि PLA के सैनिक बख्तरबंद गाड़ी के… pic.twitter.com/oHoMO16EZd

    — Congress (@INCIndia) January 31, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : मालदीव में चीन समर्थक मुइज्जू सरकार को लगा झटका, कैबिनेट का विस्तार अटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.