ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने बिहार की पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, पटना साहिब पर अभी भी फंसा है पेच - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 9:23 PM IST

कांग्रेस
कांग्रेस

congress candidate list महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला 29 मार्च को ही सुलझ गया था लेकिन उम्मीदवारों का नामों पर मुहर नहीं लग पा रही था. दूसरे चरण के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने किशनगंज, कटिहार और भागलपुर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी. इसके बाद शेष 6 सीटों पर माथापच्ची चलती रही. आखिरकार कांग्रेस ने शेष बची 6 सीटों में पांच के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. जानिये कांग्रेस ने किस पर विश्वास जताया है.

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लंबी जद्दोजहद के बाद 29 मार्च को महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया था. कांग्रेस के हिस्से में मुजफ्फरपुर, किशनगंज, भागलपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, पटना साहिब, सासाराम, महाराजगंज और कटिहार की सीट आयी थी. इसके बाद से कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों के चयन में उलझी थी. हालांकि दूसरे चरण के लिए कांग्रेस ने अपनी तीन सीटों के लिए उम्मीदवारो के नामों की घोषणा कर दी थी. शेष 6 सीटों के लिए जोड़ घटाव चल रहा था.

एक सीट पर अभी भी पेच फंसा : सोमवार 22 अप्रैल को कांग्रेस ने शेष 6 सीटों में से पांच सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. समस्तीपुर सुरक्षित सीट से बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी को टिकट मिला है. सासारा सुरक्षित क्षेत्र से मनोज कुमार को टिकट मिला है. महाराजगंज से आकाश कुमार को टिकट दिया गया है. आकाश, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र हैं. पश्चिमी चंपारण से मदन मोहन तिवारी को टिकट दिया गया है. पटना साहिब सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा अभी भी नहीं की गयी है.

सोशल मीडिया पर दी जानकारीः कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पटना साहिब से कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार के बेटे अभिजीत अंशुल को टिकट मिलने की चर्चा है. लेकिन, इसकी घोषणा नहीं हो सकी है. इससे कयास लगाये जा रहे हैं कि अभिजीत अंशुल के नाम पर माथापच्ची चल रही है. सीट शेयरिंग की घोषणा के करीब 23 बाद कांग्रेस ने अपने बची छह सीटों में पांच ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकी है.

टिकट की रेस में ये दिग्गज भी थेः मुजफ्फरपुर से कांग्रेस नेता विजेंद्र चौधरी भी उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल थे. लेकिन, जब सीटिंग एमपी अजय निषाद ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया तभी से इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि मुजफ्फरपुर से अजय निषाद ही उम्मीदवार होंगे. इसी तरह समस्तीपुर से महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी के पार्टी में शामिल होने के बाद उनको टिकट मिलनी की संभावना बढ़ गयी थी. इससे पहले समस्तीपुर से वीके रवि का नाम आगे चल रहा था.

इसे भी पढ़ेंः मीरा कुमार के बेटे और फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा के पिता हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवार, अन्य सीटों पर ये हैं रेस में - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में कौन होगा महागठबंधन का 'पहलवान'? जन संपर्क अभियान में BJP कैंडिडेट ने बढ़ाई बढ़त - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.