ETV Bharat / bharat

राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात कमांडो को लगी गोली, हालत नाजुक, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - Ram Mandir Commando shot

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 9:54 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 10:47 PM IST

राम जन्मभूमि परिसर स्थित मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के कमांडो को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लग गई. वह गंभीर रूप से घायल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर स्थित मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के कमांडो को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लग गई. वह गंभीर रूप से घायल है. आनन फानन में मौजूद सुरक्षा के जवानों ने उसे श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार का दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. फिलहाल स्थिति नाजुक होने के कारण कमांडो को लखनऊ रेफर किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि घटना की जांच कराई जाएगी.

राम मंदिर परिसर स्थित राम जन्मभूमि चौकी पर बने सुरक्षा प्वाइंट पर मंगलवार शाम करीब 6 बजे की घटना है. यहां पीएससी कमांडो राम प्रसाद की ड्यूटी लगी थी. वह 6 माह पूर्व राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात हुआ था. अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी आसपास मौजूद जवान मौके पर भागकर पहुंचे. जवानों ने देखा कि कमांडो राम प्रसाद घायल अवस्था में पड़ा है. तत्काल ही इसकी सूचना अधिकारियों को देते हुए उसे अस्पताल के लिए भेज दिया गया. हालांकि इस घटना को लेकर अब पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगालने और वह मौजूद जवानों से पूछताछ कर रहे हैं. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि राइफल साफ करने के दौरान गोली चल गई होगी, हालांकि पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं.

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घायल जवान रामप्रसाद को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया तो वहीं मौजूद अधिकारियों ने बात करने की भी कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण अभी कोई बयान नहीं हो सका है.

उठ रहे कई सवाल

इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जैसे कि ड्यूटी के दौरान राइफल साफ करने की नौबत क्यों बनी? कमांडो के साथ के अन्य लोग वहां क्या कर रहे थे? सीसीटीवी फुटेज में किस प्रकार की घटना दर्ज हुई है? पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें :रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक देखने के लिए अभी एक साल और करना होगा इंतजार, यह है वजह - Ram Navami Ayodhya

Last Updated : Mar 26, 2024, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.