ETV Bharat / bharat

6 काले नागों ने अपना ईमान बेचा, जनता माफ नहीं करेगी: सीएम सुक्खू

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 4:28 PM IST

Himachal Congress ke Kaale naag: मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को काला नाग बताया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भावुक भी हो उठे.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

सीएम सुक्खू ने 6 कांग्रेस विधायकों को बताया काला नाग

सोलन: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को सोलन जिले की कसौली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने 88 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात क्षेत्रवासियों को दी लेकिन जनसभा को संबोधित करते वक्त उनकी जुबां पर क्रॉस वोटिंग करने वालों का जिक्र था.

'क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायक काले नाग'

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कुछ लोगों ने षडयंत्र के तहत सरकार गिराने की कोशिश की है लेकिन मैं उनसे नहीं डरता हूं. सीएम ने कहा जो विधायक अपना ईमान बेच दे वो विधानसभा क्षेत्र के लोगों का क्या भला करेगा. इस दौरान सीएम सुक्खू भावुक भी हो गए.

"जब बजट पास करने की बार आई इन लोगों ने हमारी सरकार को चुराने की कोशिश की है. बीजेपी के नेता और जो कांग्रेस के काले नाग थे, उन्होंने अपना ईमान बेच दिया. जिन 6 काले नागों ने गद्दारी की, वो सड़क के रास्ते नहीं आए हेलीकॉप्टर से आए. सीआरपीएफ और हरियाणा की सुरक्षा में आए. ये विधायक पिछले दरवाजे से भ्रष्टाचार करते थे लेकिन मेरी सरकार ने इसपर लगाम लगाई है"- सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम, हिमाचल प्रदेश

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू

'पैसे के दम पर विधायक बनकर की लूट'

सीएम में कहा कि ऐसे लोग जनता के नहीं होते वो सिर्फ प्रदेश की संपदा को लूटने के लिए सत्ता में आते हैं. उनका प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना नहीं होता. उन्हें सिर्फ अपना विकास नजर आता है. जिन लोगों ने धोखा दिया है, उनके साथ भगवान भी नहीं है. सीएम ने कहा कि ये कैसा लोकतंत्र है जहां उन्हें कैदी की तरफ छुपना पड़ रहा है. आए दिन कांग्रेस में कुछ काले नाग पार्टी को डसने में लगे हुए हैं. लेकिन हम जनता के साथ है, और आने वाला समय भाजपा को प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी. सीएम ने कहा कि हमे ऑपेरशन लोटस का डर नही है क्योंकि हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं.

"जिस कांग्रेस की विचारधारा और हाथ के निशान से चुनकर आए. इन्होंने उस पार्टी को धोखा दिया. अगर इतनी हिम्मत थी तो आजाद चुनाव लड़ना चाहिए था. इन्होंने पार्टी और निशान से गद्दारी की है.. जो व्यक्ति अपना ईमान बेच सकता है, बिकाऊ हो जाए, सत्ता और पैसों के लालच में ईमान बेच सकता है वो लोगों की क्या सेवा करेगा. ये लोग गरीब आदमी का शोषण करके पैसे के दम पर राजनीति में आते हैं विधायक बनते हैं और फिर शोषण करते हैं. - सुखविंदर सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

कुछ विधायकों ने पैसे के लिए ईमान बेच दिया- सीएम सुक्खू
कुछ विधायकों ने पैसे के लिए ईमान बेच दिया- सीएम सुक्खू

सीएम ने कहा कि इस बार जो बजट सरकार में पेश किया है वो हर वर्ग के लिए है. महिलाओं, युवाओं, किसानों, बेरोजगारों के लिए यह बजट है. लेकिन इस बजट को रोकने का प्रयास भाजपा के लोगों ने और कांग्रेस पार्टी के गद्दारों ने किया है लेकिन हम रुकने वाले नहीं है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की कार्यप्रणाली कांग्रेस से बेहतर है, आलाकमान से मिलने के बाद लेंगे भविष्य का फैसला : प्रतिभा सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.