ETV Bharat / bharat

सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- ED और PMLA को ख़त्म कर दें तो BJP के आधे नेता पार्टी छोड़कर चले जाएंगे

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 18, 2024, 8:11 PM IST

Arvind Kejriwal Taunts BJP: कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी के आवास पर लंच का आयोजन किया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर ईडी और पीएमएलए की धारा 45 को खत्म कर दें तो आधी बीजेपी पार्टी छोड़कर चली जाएगी.

CM केजरीवाल ने बीजेपी पर कसा तंज,
CM केजरीवाल ने बीजेपी पर कसा तंज,

CM केजरीवाल ने बीजेपी पर कसा तंज,

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए बड़ी बात कही है. बीजेपी पर दूसरी पार्टी के नेताओं, विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाने की कड़ी में केजरीवाल ने कहा कि, सब बीजेपी में क्यों जा रहे हैं? ईडी और पीएमएलए को ख़त्म कर दें तो आधी बीजेपी पार्टी छोड़कर चली जाएगी. वसुंधरा और शिवराज अपनी नई पार्टी बना लेंगे.

दरअसल, मुख्यमंत्री केजरीवाल आज एक कांग्रेसी नेता के यहां आयोजित निजी समारोह में गए थे. उस कार्यक्रम में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे थे. वहीं, पर जब अन्य पार्टी के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर चर्चा हो रही थी उसी कड़ी में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का डर दिखाना बंद करें, तो बीजेपी के आधे नेता पार्टी छोड़कर चले जाएंगे. बीजेपी से नाराज जो वरिष्ठ नेता चल रहे हैं, वह नई पार्टी बना लेंगे. केजरीवाल ने जब यह बात जब यह बात कही उस समय साथ कुर्सी पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठे हुए थे.

मुख्यमंत्री केजरीवाल का बयान अहम इसलिए हो जाता है. क्योंकि बीते दो दिनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और उनके बेटे को लेकर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की चर्चा चल रही है. इतना ही नहीं चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी से जीते हुए कुछ पार्षदों के भी बीजेपी में शामिल होने की कयास लगाए जा रहे हैं. नेताओं को लेकर छिड़ी चर्चा पर केजरीवाल का बयान राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है.

बता दें कि शनिवार को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इस सदन में हमारा बहुमत है. उन्होंने कहा था कि मेरे पास हमारे दो विघायक आए और उन्होंने बताया कि उनके पास बीजेपी वाले आए थे और कहा गया कि केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले हैं. इसके बाद हम दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे, सारे विधायक तोड़ लेंगे. आम आदमी पार्टी के 21 विधायक हमारे संपर्क में हैं, औरों से भी बात चल रही है, तुम भी आ जाओ, 25 करोड़ रुपए भी देंगे.

केजरीवाल ने कहा कि इसके बाद हमने अपने सारे विधायकों से संपर्क किया तो पता चला कि इन्होंने 21 तो नहीं, केवल 7 विधायकों से संपर्क किया था. उनमें से कई विधायकों ने इस सदन में अपनी-अपनी दास्तां सुनाई और बताया कि उनसे संपर्क किया गया था. सीएम ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि सबूत दो. हम कैसे सबूत दें और किस चीज का सबूत दें? ये लोग कभी रिश्तेदार या किसी दोस्त के जरिए आ जाते हैं और कहते हैं कि हमारे साथ आ जाओ, अमित शाह जी से मिलवा देंगे. कोई व्यक्ति हर वक्त जेब में टेप रिकॉर्डर लेकर तो नहीं घूमता है कि कोई आएगा और उसे रिकॉर्ड कर लेगा.

शराब घोटले में 19 फरवरी को ED ने केजरीवाल को बुलाया: बता दें कि शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ED ने 19 फरवरी सोमवार को फिर केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि मामला अदालत में विचाराधीन है. ऐसे में संभावना कम है कि मुख्यमंत्री इस बार भी ED के समन पर पूछताछ के लिए जाएंगे. वैसे भी दिल्ली विधानसभा का सत्र अभी चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.