मेरठ में गरजे सीएम योगी, बोले-एक दुर्दांत माफिया को ऐसा रगड़ा कि पैंट गीली हो गई - lok sabha election

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 7:52 PM IST

Etv Bharat

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू के बाद मेरठ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर बरसे. जम्मू के कठुआ में सीएम ने गांधी परिवार को एक्सीडेंटल हिंदू बताया.

मेरठ/कठुआः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मेरठ के रार्धना में मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बलियान के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने सख्त लहजे में बिना मुख्तार अंसारी का नाम लिए कहा कि एक दुर्दांत माफिया को हमने ऐसा रगड़ा कि पैंट गीली हो गई. जिनकी गर्मी हम शांत कर चुके हैं, उन्हें मत उठने दीजिएगा.

पाकिस्तान कटोरा लेकर मांग रहा भीखः सीएम योगी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर कभी श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने 370 हटने का सपना देखा था. जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया है. कांग्रेस और सहयोगी दलों ने इस व्यवस्था को बनाए रखा और कश्मीर पर ध्यान नहीं दिया. 70 साल बाद नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के दंश को समाप्त करके 370 हटाई. आज जहां भी भारतवासी जाता है, देश वासियों को सम्मान मिलता है. आज कोई सिलेंडर फट जाता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि उनका हाथ नहीं है, कहीं ऐसा न हो कि लेने के देने न पड़ जाएं. सीएम ने कहा कि जहां हमारे देश में जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान कटोरा लेकर भीख मांगता दिखाई दे रहा है. अच्छा नेतृत्व आता है तो देश को ऊंचाइयों पर ले जाता है.

पश्चिमी यूपी में विपक्ष लोगों को कर रहा गुमराहः सीएम ने विपक्षी दलों पर हमलावर होते हुए कहा कि पश्चिमी यूपी में लोग गुमराह करने का काम कर रहे हैं. यह वे ही लोग हैं, जिन्होंने संजीव बालियान और संगीत सोम को जेल में डालने का काम किया था. उन्होंने मंच से कई बार यह कहा कि हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन राष्ट्रवाद के मुद्दे पर हम एक हैं. सीएम ने कहा कि पूर्व में यहां के लोगों पर झूठे मुकदमे लिखाने का काम किया जाता था, युवाओं को बर्बाद करने का काम किया था, उनसे आगाह करने आया हूं.

अपराधियों को पनपने नहीं देंगेः सीएम ने कहा कि जिन्होंने बहन-बेटियों की असमत लूटने का काम किया था, हम उन्हें पनपने नहीं देंगे. हमारी सरकारों में विकास में कोई कोताही नहीं हुई, बेटी और व्यापारी को सुरक्षा का माहौल का दिया है. जो लोग गुमराह कर रहे हैं, वह कभी नहीं आएंगे और सौदेबाजी करेंगे और गायब हो जाएंगे. सीएम ने कहा कि कोई माई का लाल बाल भी बांका नहीं कर सकता है. आप देख रहे होंगे बड़े बड़े माफिया और अपराधियों की आज क्या दुर्गति हो रही है. एक दुर्दांत माफिया ऐसा भी था, जब सपा शासन में चलता था तो मुख्यमंत्री हो या जज सभी के काफिले रोके जाते थे. हमने उसे ऐसा रगड़ा की पैंट गीली हो गई. निर्दोष लोगों को मारोगे तो मिट्टी में मिल जाओगे. जिनकी गर्मी हम शांत कर चुके हैं. उन्हें मत उठने दीजिएगा, वह गये काम से.

जम्मू में सीएम बोले- एक्सीडेंटल हिंदुओं ने राम-कृष्ण पर खड़े किए सवाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहली बार जम्मू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक्सीडेंटल हिंदुओं ने राम-कृष्ण पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. उधमपुर से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह के पक्ष में कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस राम मंदिर का निर्माण नहीं कर पाती. कांग्रेस ने कहा था कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं. इन लोगों ने राम-कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर हमारे आराध्य देवों को नकारने का प्रयास किया. योगी ने आगे कहा कि एक्सीडेंटल हिंदुओं ने राम-कृष्ण पर भी सवाल खड़े कर दिए थे, लेकिन आज अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण भी हो गया है. आप आइए, अयोध्या में आपको लगेगा कि साक्षात त्रेतायुग के दर्शन हो रहे हैं. काशी में काशी विश्वनाथ धाम बन गया है. पहले संकरी गली थी, बमुश्किल पांच लोग जा पाते थे पर आज एक साथ 50 हजार श्रद्धालु भी आ जाएं तो कोई समस्या नहीं है.कांग्रेस की सत्तालोलुपता ने देश का किया विभाजनः सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद की जड़ आर्टिकल-370 को समाप्त कर साबित कर दिया कि दिल्ली का लाल किला हो या जम्मू का लाल चौक, चारों ओर उत्साह है. क्योंकि यह क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से जुड़ा है. जब जम्मू-कश्मीर की बात आती है तो भारत का मुकुट हर व्यक्ति गर्व से देखना चाहता है. कांग्रेस की सत्तालोलुपता ने आजादी के एक दिन पहले देश का विभाजन करा दिया, लेकिन हमने स्वतंत्र भारत में हमेशा एक ही धर्म माना, वह है राष्ट्रधर्म.

इसे भी पढ़ें-राजनाथ सिंह बोले-हम जनता की आंखों में आंखें डालकर करते हैं राजनीति, विपक्ष का काम सिर्फ बरगलाना


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.