ETV Bharat / bharat

छिंदवाड़ा के इस IPS की वर्किंग नहीं स्टाईल के चर्चे, स्टार की तरह है दीवानगी, मिलने की जिद में दो युवतियां सलाखों के पीछे - GIRLS CRAZY FOR CHHINDWARA IPS

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 8:11 PM IST

Updated : May 16, 2024, 8:42 PM IST

आपने किसी स्टार, सेलिब्रिटी, स्पोर्ट्स पर्सन की पापुलरिटी तो खूब सुनी होगी. जब कई बार ये फैन अपने सेलिब्रिटी से मिलने घर से भाग जाते हैं. ऐसी ही कुछ दीवानगी एमपी के एक आईपीएस ऑफिसर की है. जो आईपीएस होने के साथ अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. लड़कियां इनकी दीवानी है. आलम तो यह है कि कई बार दूसरे राज्य की लड़कियां घर से भागकर इनसे मिलने एमपी आ चुकी हैं.

GIRLS CRAZY FOR MP IPS OFFICER
एमपी के आईपीएस का टशन (ETV Bharat)

छिंदवाड़ा। एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर हैं, जिनके काम से ज्यादा उनकी स्टाइल और फिटनेस की चर्चा देश भर में होती है. उनकी फैन फॉलोइंग ऐसी की लड़कियां जान छिड़कती है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देशभर के कोने-कोने से उनसे मिलने के लिए पुरुष ही नहीं महिलाएं भी छिंदवाड़ा पहुंच रही हैं. इसी चक्कर में दो महिलाएं तो जेल की हवा भी खा चुकी है. जानिए कौन है वह आईपीएस जिससे मिलने की जिद में दो महिलाएं जेल की हवा खा चुकी हैं.

Girls crazy For MP IPS officer
फिटनेस फ्रीक सचिन अतुलकर (Sachin Atulkar Social Media)

23 साल की उम्र में बने IPS, लाखों की संख्या में चाहने वाले

भोपाल के रहने वाले 2007 में मात्र 23 साल की उम्र में सचिन अतुलकर आईपीएस बन गए थे. उन्हें अपने गृह राज्य एमपी पुलिस की सेवा करने का मौका मिला. वर्तमान में सचिन अतुलकर छिंदवाड़ा जोन के डीआईजी हैं. स्टाइल और फिटनेस के लिए वे देश भर के युवाओं के चहेते हैं. उनके चाहने वालों की फेहरिस्त इतनी है कि सोशल मीडिया के लाखों फैंस इसके अलावा तो कई दुकानों बोर्ड में भी उनकी तस्वीर नजर आती है. सचिन अतुलकर अपनी नौकरी के शुरुआती दिनों में भी छिंदवाड़ा में ट्रेनिंग के दौरान पदस्थ रह चुके हैं.

IPS से मिलने की जिद में दो महिलाएं सलाखों के पीछे

छिंदवाड़ा डीआईजी आईपीएस सचिन अतुलकर का फैन बताकर उनसे मिलने की जिद में पिछले 15 दिनों के भीतर दो महिलाओं को उज्जैन की हवा तक खानी पड़ गई है. दरअसल 29 अप्रैल को महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली एक महिला डीआईजी आफिस पहुंची. वह आईपीएस सचिन अतुलकर से मिलने की जिद कर रही थी. इसके बाद उसने डीआईजी ऑफिस में हंगामा भी किया और पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की थी. इसी मामले को लेकर डीआईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक राहुल सिंह ने कोतवाली थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

Girls crazy For MP IPS officer
यूनिफार्म में सचिन अतुलकर (Sachin Atulkar Social Media)

कोतवाली थाना टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि 'सोमवार को पंजाब के मोहाली की एक महिला डीआईजी सचिन अतुलकर से मिलने डीआईजी कार्यालय पहुंची थी. पुलिसकर्मी ने उन्हें ऑफिस में जाने से रोका तो महिला उससे अभद्रता कर धक्का देकर जबरन कार्यालय में घुसने का प्रयास कर रही थी. पुलिसकर्मी की शिकायत पर महिला के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को धमकाने और अभद्रता व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Girls crazy For MP IPS officer
अपने लुक्स को लेकर फेमल सचिन (Sachin Atulkar Social Media)

यहां पढ़ें...

मंत्री ने ACP को सरेआम लगाई फटकार! ब्रिज निरीक्षण के दौरान गाड़ी में बैठे रहे सचिन अतुलकर पर भड़के विश्वास सारंग

ये हैं MP के मोस्ट पॉपुलर अवेटेड ऑफिसर्स, जिनको है अपने वैलेंटाइन का इंताजर

सबसे कम उम्र के DIG, दो बार ठुकरा चुके हैं बिग बॉस का ऑफर

सचिन अतुलकर पुलिस विभाग में प्रमोशन डीआईजी बने थे, तब वे देश के सबसे कम उम्र के डीआईजी थे. इतना ही नहीं वे स्पोर्ट्स में काफी अच्छे हैं. वे 1999 में नेशनल लेवल क्रिकेट प्लेयर रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान हॉर्स राइडिंग में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और वे रेस के गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे. फिटनेस और पर्सनेलिटी के मामले में सचिन किसी मॉडल या बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. सचिन अतुलकर को दो बार टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस से भी ऑफर आ चुका है. हालांकि, वे ऑफर को दोनों ही बार ठुकरा चुके हैं.

Last Updated : May 16, 2024, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.