ETV Bharat / bharat

ईडी हमला केस : सीबीआई टीम ने संदेशखाली का दोबारा किया दौरा - CBI team revisits Sandeshkhali

author img

By PTI

Published : Mar 24, 2024, 10:45 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

ED attack case : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी टीम पर हमला केस की जांच के लिए सीबीआई ने दोबारा वहां का दौरा किया है. शाहजहां शेख को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई का उत्तर 24 परगना जिले के सरबेरिया गांव का यह दूसरा दौरा है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पांच जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने रविवार को अधिक सबूत जुटाने के लिए इलाके के एक गांव का दौरा किया.

इस महीने की छह तारीख को हमले के मुख्य आरोपी तथा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई का उत्तर 24 परगना जिले के सरबेरिया गांव का यह दूसरा दौरा है.

सीबाआई के अधिकारी अगले दिन शेख के घर गए थे और वहां ताला लगा देखकर उसकी तस्वीरें खींची और स्थानीय लोगों से बात की थी. अधिकारियों ने बताया कि इस बार, घटना को फिर से बनाने और आगे के साक्ष्य एकत्र करने के उद्देश्य से सीबीआई की टीम गिरफ्तार किए गए दो लोगों को अपने साथ वहां लेकर गई थी.

जांच एजेंसी की टीम के सदस्यों ने शाजहां बाजार क्षेत्र के दुकानदारों और अन्य स्थानीय लोगों से बात की. सूत्रों ने बताया कि पांच जनवरी के हमले के दौरान मौजूद केंद्रीय बल के अधिकारी भी तथ्यों की पुष्टि के लिए सीबीआई टीम के साथ वहां गए थे.

शेख और उसके समर्थकों शिब प्रसाद हाजरा, उत्तम सरदार और अन्य पर भी संदेशखाली में यौन शोषण करने और जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया था. करीब 55 दिनों तक भागने के बाद, शेख को 29 फरवरी को सुंदरबन के बाहरी इलाके संदेशखालि द्वीप से लगभग 30 किमी दूर मिनाखान इलाके में स्थित एक घर से पकड़ा गया था.

ईडी अधिकारियों पर पांच जनवरी को भीड़ ने हमला किया था, जब उन्होंने कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में शेख के आवास पर छापा मारने का प्रयास किया था. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पांच मार्च को हमले की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें

संदेशखाली केस: CBI ने शाहजहां शेख के भाई समेत तीन को किया गिरफ्तार

संदेशखाली में शाहजहां शेख के ठिकानों पर ईडी की रेड, सुरक्षाबल भी मौजूद


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.