ETV Bharat / bharat

झोले में भरा था 22.66 लाख कैश और डेढ़ किलो चांदी, पुलिस ने रुकवाकर की जांच तो रकम देखकर फूले हाथ-पांव - Cash Recovered in Bihar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 11:06 PM IST

Cash Recovered in Araria Youth arrested with 22 lakh cash and one and a half kg silver
Cash Recovered in Araria Youth arrested with 22 lakh cash and one and a half kg silver

22.66 लाख रुपए कैश लेकर जा रहे शख्स को अररिया पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी के पास से डेढ़ किलो चांदी भी मिली है. पुलिस जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका सोर्स क्या है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक आरोपी स्वर्णकार है, पुलिस आगे की जानकारी जुटा रही है.

अररिया में कैश बरामद

अररिया : बिहार के अररिया में एक शख्स को 22 लाख 66 हजार रुपए कैश के साथ पकड़ा गया है. ये कार्रवाई तब हुई जब फारबिसगंज में पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी समय झोले में 22 लाख 66 हजार रुपए लेकर एक शख्स पैदल ही जा रहा था. जांच की गई तो उसके पास से कैश और लगभग डढ़ किलो चांदी बरामद हुई.

कैश और डेढ़ किलो चांदी बरामद : मामला फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप की है. जहां आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक व्यक्ति को 22 लाख 66 हजार 730 रूपये नगद और डेढ़ किलो चांदी के जेवरात के साथ हिरासत में लिया है. घटना सोमवार देर शाम सुभाष चौक की है. इसी क्रम में झोला लेकर गुजर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रोककर जब तलाशी ली तो झोले में से नोटों की गड्डियां बरामद हुईं.

अररिया में कैश बरामद
अररिया में कैश बरामद

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया : करवाई को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने जानकारी देते हुए बताया कि ''आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. व्यक्ति सुपौल जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार का रहने वाला है. उसका नाम गौतम स्वर्णकार है. डेढ़ किलो चांदी के जेवरात की कीमत करीबन डेढ़ लाख रूपये बताई जाती है.'' उन्होंने बताया कि एसपी अमित रंजन के निर्देश पर फारबिसगंज थाना पुलिस की ओर से वाहनों की जांच की जा रही थी.

पुलिस ने शक के आधार पर दबोचा : इसी क्रम में पैदल ही झोला लेकर गुजरने पर पुलिस को शक हुआ और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके झोले से रूपये और डेढ़ किलो चांदी के जेवरात बरामद किए गए है. उन्होंने बताया कि जब्त राशि और उसकी जानकारी गिरफ्त में लिए गए व्यक्ति से की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ स्थिति सामने आएगी. फारबिसगंज एसडीपीओ ने बताया कि वाहनों के जांच में फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, एसआई रंजन कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.