ETV Bharat / bharat

पूर्व MLA के बेटे का मामला : एक दोषी को बचाने में मदद करने पर 15 लोग आरोपी बनाए गए!

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2024, 7:34 PM IST

15 people were made accused for helping save a convict
एक दोषी को बचाने में मदद करने पर 15 लोग आरोपी बनाए गए

15 people have become accused : एक पूर्व विधायक के बेटे को बचाने के चक्कर में 15 लोगों को आरोपी बनाया गया. वहीं इनमें से कई की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

हैदराबाद : पंजागुट्टा थाने के सभी 85 कर्मचारियों का तबादला किए जाने के साथ ही एक दोषी को बचाने में मदद करने पर 15 लोग आरोपी बनाए गए हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उन दो लोगों को खिलाफ भी मामला दर्ज किया है जिन्होंने गिरफ्तार किए गए पूर्व इंस्पेक्टर दुर्गा राव को भागने में मदद की थी. बता दें कि 23 दिसंब की भोर में तेज गति से जा रही एक कार बेगमपेट इलाके में प्रजा भवन के सामने डिवाइटर और बैरिकेड्स से टकरा गई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. लेकिन, बैरिकेड और कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. कार चला रहा व्यक्ति और उसके साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग कार छोड़कर भाग निकले.

पुलिस ने कार चलाकर दुर्घटना करने वाले व्यक्ति की पहचान बोधन पंजागुट्टा के पूर्व विधायक शकील आमिर के बेटे साहिल के रूप में की थी. वहीं हादसे के समय पूर्व इंस्पेक्टर दुर्गा राव मौजूद थे. वहीं मामले में कार चलाने वाले साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी जगह अब्दुल आसिफ को लाया गया, जो शकील के लिए ड्राइवर के रूप में काम करता था.

इसी क्रम में पुलिस ने साहिल के पिता शकील के अलावा अन्य जिम्मेदार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसमें मुख्य आरोपी को छुड़ाने वाले इंस्पेक्टर दुर्गा राव भी शामिल थे. इस पूरे मामले में कुल 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विशेष बात यह है कि आरोपी साहिल को बचाने की कोशिश की जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस ने मामले में अभी तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि आठ लोग फरार बताए जा रहे हैं. मामले में आरोपी साहिल को ए-वन के रूप में शामिल किया गया है, जो इस समय दुबई में है. वहीं उसकी जगह ड्राइवर के तौर पर गिरफ्तार अब्दुल आसिफ को ए-टू के तौर पर शामिल किया गया है. साहिल के पिता पूर्व विधायक शकील को मामले में ए-थ्री के रूप में शामिल किया गया था. इसी तरह शकील के चचेरे भाई सहद उर्फ जुब्बा भाई को ए-फोर के रूप में शामिल किया गया. इसी ने साहिल को दुबई भागने में मदद की थी. इसके अलावा एक अन्य रिश्तेदार सैयद जकिया रहमान को ए-फाइव के रूप में शामिल किया गया था. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को छोड़कर सभी लोग दुबई में हैं. सभी आरोपियों के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है. वहीं असलम, खलील और अरबा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, इन पर हादसे की रात साहिल की जगह ड्राइवर बनाने में मदद की थी.

इस पूरे मामले में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पंजागुट्टा इंस्पेक्टर दुर्गा राव को मामले में ए-इलेवन के रूप में शामिल करने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि हादसे के दिन बोधन के पूर्व इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने साहिल के पक्ष में दुर्गा राव से बात की थी और बोधन में पूर्व विधायक शकील के अनुयायी अब्दुल वासे को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच हनुमान उर्फ नानी और वेंकटेश्वर राव को पंजागुट्टा के पूर्व इंस्पेक्टर दुर्गा राव की सहायता की थी, करीब एक सप्ताह से फरार हैं. कुल मिलाकर इस मामले में सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और आठ अन्य फरार हैं.

ये भी पढ़ें - हैदराबाद में पुंजागुट्टा पुलिस स्टेशन के सभी 85 कर्मचारियों का तबादला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.