ETV Bharat / bharat

यूपी में तेज रफ्तार का कहर: रायबरेली में कार ने एक परिवार के 5 लोगों को रौंदा, पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत - Rae Bareli Road Accident

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 9:10 PM IST

Updated : May 4, 2024, 10:16 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat(Etv BharEtv Bharatat)

Rae Bareli Road Accident: रायबरेली में शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार कार ने एक परिवार के पांच लोगों को रौंदा दिया. पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गयी.

रायबरेली: रायबरेली में शिवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन बच्चों और उनके माता-पिता को रौंद डाला. इसमें परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी.

सरेनी कोतवाली क्षेत्र के बेनीमाधवगंज पूरेलालू गांव का रहने वाला मंजेश (40 वर्ष) अपनी पत्नी काजल और दो बेटी और एक बेटे को बाइक से लेकर अपनी ससुराल मिल एरिया थाना क्षेत्र के टेकारी गांव जा रहे थे. तभी गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा के पास रायबरेली कानपुर हाईवे पर रायबरेली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कार में फंस गई और मौके पर ही मंजेश, उनकी पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई.

वहीं दो मासूम बेटियां कनिका और माही को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां कुछ देर बाद उनकी भी मौत हो गई. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत होने के कारण परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया. रायबरेली में सड़क हादसा होने के बाद पांचों के शवों को पोस्टमार्टम कराया गया. देर शाम गांव में शव लाए गये, तो गांव का माहौल गमगीन हो गया.

फिरोजाबाद में सड़क हादसा, मां-बेटी की मौत: फिरोजाबाद में सड़क दुर्घटना थाना टूंडला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव हजरतपुर के पास हुई. पुलिस के मुताबिक मटसेना थाना क्षेत्र के गांव हलपुरा निवासी महादेव प्रसाद शनिवार की शाम करीब 5 बजे अपनी पुत्रवधू शकुंतला और नातिन नाभ्या को लेकर अपनी बाइक से कहीं गये थे. जब वो वापस आ रहे थे, तब हजरतपुर गांव के पास उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया. सभी लोग बाइक से गिर गये. पीछे से आ रहे ट्रक ने शकुंतला और नभ्या को कुचल दिया. इसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं महादेव प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये.

ये भी पढ़ें- मतदान करने वालों को 25 फीसदी इलाज में मिलेगी छूट, चिकित्सकों की पहल

Last Updated :May 4, 2024, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.