ETV Bharat / bharat

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, प्रश्नपत्र लीक होने का लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 5:30 PM IST

Candidates who came to appear for JPSC Civil Services examination created ruckus at many examination centers in Jharkhand alleging that question paper was leaked
Candidates who came to appear for JPSC Civil Services examination created ruckus at many examination centers in Jharkhand alleging that question paper was leaked

JPSC Civil Services examination. जेपीएससी के संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया है. इन परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाया है.

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

जामताड़ा: जेपीएससी की 11वीं, 12वीं और 13वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा ली जा रही है. जामताड़ा, चतरा और धनबाद में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है. परीक्षार्थी प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगा रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी परीक्षार्थियों को समझाने की कोशिश में लगे हैं.

जेपीएससी के परीक्षा केंद्र में छात्रों ने मचाया हंगामा

जेपीएससी द्वारा लिए जा रहे सिविल सेव परीक्षा में जामताड़ा के मिहिजाम स्थित जेजेएस डिग्री कॉलेज सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. छात्र एग्जाम हॉल से निकल गए और जमकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया. पेपर लीक होने का आरोप लगाने लगे.

हंगामे की खबर सुन जामताड़ा एसडीओ मौके पर पहुंचे

मिहिजाम जेजेएस कॉलेज में हंगामे की खबर सुनकर जामताड़ा एसडीओ आनंत कुमार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे छात्रों से मामले की जानकारी लेना चाहा, लेकिन छात्रों और एसडीओ के साथ तू-तू-मैं-मैं होने लगी. एसडीओ ने लाख समझाने का प्रयास किया, लेकिन परीक्षार्थी मानने को तैयार नहीं थे कि जेपीएससी की परीक्षा स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से हो रही है. हालांकि एसडीओ उनकी भावना को देखते हुए रिपोर्ट आयोग को देने की बात कर रहे थे, लेकिन फिर भी हंगामा मचा रहे परीक्षार्थी परीक्षा देने को तैयार नहीं हो रहे थे.

परीक्षार्थी लगा रहे हैं पेपर लीक होने का आरोप

जेपीएससी की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी का आरोप है कि परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. छात्रों का कहना है कि परीक्षा देने से पहले ही पेपर लीक हो गया. प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा एवं प्रशासनिक सूत्रों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई, ना ही प्रशासनिक पदाधिकारी इसे लेकर किसी भी तरह का बयान देना चाह रहे हैं.

चतरा में भी हंगामा
बता दें कि चतरा में परीक्षार्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया है. चतरा के उप्रेंद्रनाथ वर्मा कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर जेपीएससी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. उन्होंने प्रिंसिपल पर पेपर लीक करने का आरोप लगया है. छात्रों ने आरोप लगाया की प्रश्नपत्र के सील पहले से खुले हुए थे. हालांकि प्रिंसिपल ने छात्रों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

धनबाद में भी हंगामा
वहीं धनबाद के पुटकी राजकीय उच्च विद्यालय में भी जेपीएससी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. हालांकि वहां मीडिया को स्कूल में प्रवेश करने से पुलिस ने रोक दिया. एसडीएम भी मौके पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंः

चतरा में जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा, प्रश्न पत्र लीक करने का लगाया आरोप

BPSC TRE 3 परीक्षा का पेपर लीक, हजारीबाग से हिरासत में लिए गए 250 छात्र, पांच मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार

बिहार TRE-3 परीक्षा मामले में 200 से ज्यादा छात्रों को झारखंड पुलिस ने रोका, सभी से हो रही पूछताछ, पेपर लीक की आशंका

Last Updated :Mar 17, 2024, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.