ETV Bharat / bharat

कांकेर में मारे गए इनामी नक्सली शंकर राव की जेब से मिले नोटों के बंडल और हथियार, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने खोला राज - KANKER ENCOUNTER UPDATE

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 23, 2024, 6:09 PM IST

KANKER ENCOUNTER UPDATE
नक्सली शंकर राव का नोट कनेक्शन

कांकेर के हापाटोला में 16 अप्रैल को जवानों ने 29 नक्सलियों को ढेर किया. मारे गए नक्सलियों में 25 लाख का इनामी नक्सली शंकर राव शामिल रहा. हार्डकोर नक्सली का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम ने बड़ा खुलासा किया है.

नक्सली शंकर राव का नोट कनेक्शन

कांकेर: हापाटोला एनकाउंटर में जवानों ने 29 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा था. मारे गए नक्सलियों की बॉडी का पोस्टमार्टम 17 अप्रैल को किया गया है. पोस्टमार्टम करने वाली टीम के डॉक्टर ने बड़ा खुलासा किया है. डॉक्टर का कहना कि पोस्टमार्टम के दौरान जब शंकर राव के कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसमें नोटों के दो बंडल मिले. नोटों के बंडल के साथ साथ पॉकेट में हथियार भी मिले हैं. पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने नोटों के बंडल हथियार और कारतूस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ अटैच कर रख दिया है. जल्द ही रिपोर्ट और बरामद किए गए सामान पुलिस को सौंपे जाएंगे.

शंकर राव की जेब से मिला नोटों का बंडल और हथियार: 16 अप्रैल को हापाटोला में मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में हार्डकोर इनामी नक्सली शंकर राव भी ढेर हुआ था. पुलिस ने शंकर के ऊपर 25 लाख का इनाम रखा था. शंकर राव डीवीसी मेंबर था और परतापुर एरिया कमेटी में सालों से सक्रिय रहा. मुठभेड़ में मारे जाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. पोस्टमार्टम के दौरान ये जानकारी सामने आई है कि एनकाउंटर के दौरान शंकर की जेब में नोटों के बंडल थे.

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि जब नक्सली शंकर राव का पोस्टमार्टम किया गया तब उसकी बॉडी पर जो कपड़े थे उसमें नोटों के दो बंडल मिले हैं. बंडल में कितने पैसे हैं ये नहीं बताया गया है. पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने पैसे को सील कर रख दिया है. जब वो चीजें हमें मिलेगी तो पता चलेगा कि कितने पैसे थे. कुछ हथियार और कारतूस भी मिले हैं. - आईके एलिसेला, एसपी, कांकेर

हापाटोला में मारे गए थे 29 नक्सली: कांकेर एनकाउंटर जवानों के लिए एक बड़ी सफलता रही. पहली बार कांकेर में जवानों ने एक साथ 29 नक्सलियों को घेरकर ढेर किया. एनकाउंटर के बाद घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए. चुनाव के दौरान नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. एनकाउंटर के बाद नक्सलियों की ओर से पहली बार ये जानकारी दी गई कि उनके साथीं ढेर हुए हैं. बाद में नक्सलियों ने इस मुठभेड़ की जांच की भी मांग की.

गंगालूर के लेंड्रा जंगल में ढेर हुए 10 हार्डकोर नक्सली, जानिए अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर - ten biggest encounters in bastar
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला, जानिए अब तक के बड़े एनकाउंटर - BIG NAXAL OPERATIONS
कांकेर एनकाउंटर में जख्मी बीएसएफ जवान ने दिया मूंछों पर ताव, कहा आ रहा हूं मैं - KANKER ENCOUNTER
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.