ETV Bharat / bharat

रेवाड़ी में बीच सड़क पर सांडों में संग्राम, बाइक-कार को नुकसान, लोगों में मची अफरा-तफरी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 19, 2024, 10:29 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 6:49 PM IST

Bulls fighting on Road : रेवाड़ी में 2 सांडों की बीच सड़क पर लड़ाई का वीडियो सामने आया है. इस लड़ाई से कार और बाइक को नुकसान पहुंचा है. वहीं सांडों को लड़ता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बड़ी मुश्किल से लोगों ने पानी की बौछार और लाठी-डंडों के जरिए सांडों को अपने इलाके से दूर किया.

Bulls fighting on Road Damaged Vehicles Rewari Clash of Bulls Haryana Peoples Watching
रेवाड़ी में 2 सांडों की लड़ाई

रेवाड़ी में 2 सांडों की लड़ाई

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में बीच सड़क पर दो सांडों के बीच संग्राम देखने को मिला जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी के हालात बन दए. दोनों सांडों के बीच इस लड़ाई से पास में खड़ी बाइक और कार को भी नुकसान पहुंचा है. लोगों ने इस दौरान पानी की बौछार कर और लाठी-डंडों से दोनों सांडों को इलाके से खदेड़ा.

सड़क पर सांडों के बीच संग्राम : रेवाड़ी शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में उस दौरान खलबली मच गई, जब बीच सड़क पर दो सांड आपस में भिड़ गए. जिस जगह पर सांडों की लड़ाई शुरू हुई, वहां पर आसपास कई गाड़ियां पार्किंग में खड़ी हुई थी. सांडों के संग्राम के चलते पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दौरान दोनों सांड लड़ते-लड़ते गाड़ियों से भी टकराते रहे जिसके चलते दो कार और बाइक भी डैमेज हो गई. सांडों को इस कदर लड़ता देख वहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

सांडों के संग्राम के चलते लोगों में अफरा-तफरी : लोगों ने सांडों को आवाज़ के जरिए भगाने की कोशिश की लेकिन दोनों सांड मानने को तैयार ही नहीं थे और लड़ने पर उतारू थे. तब लोगों ने पानी की बौछार और लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया, तब कहीं जाकर दोनों सांड अलग हुए और फिर उन्हें इलाके से खदेड़ा गया. सांडों के इस संग्राम के चलते करीब 15 मिनट तक लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सांडों को लड़ते हुए देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : गुरुद्वारे के पास घूम रहे एक सांड ने सेवादार को पटका, वीडियो आया सामने

Last Updated : Mar 20, 2024, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.