ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024 में 370 सीट जीतकर श्यामा प्रसाद को श्रद्धांजलि दें: मोदी

author img

By PTI

Published : Feb 17, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Feb 17, 2024, 10:43 PM IST

BJPs meeting begins today: नई दिल्ली में बीजेपी की आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन शुरू हुआ. राजनाथ सिंह ने बीजेपी राष्ट्रीय महाअधिवेशन में विकसित भारत मोदी गारंटी एक बार फिर से मोदी सरकार का प्रस्ताव रखा. इस पर दो तीन राज्यों के मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया.

bjps-two-day-national-council-meeting-begins-today
भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज से भारत मंडपम में

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतने के लिए जी-जान से जुट जाने और इस लक्ष्य को हासिल कर पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने को कहा. प्रधानमंत्री ने यह बात यहां भारत मंडपम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले हुई भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही. वहीं राजनाथ सिंह ने बीजेपी राष्ट्रीय महाअधिवेशन में विकसित भारत मोदी गारंटी एक बार फिर से मोदी सरकार का प्रस्ताव रखा. इस पर दो तीन राज्यों के मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. अधिवेशन में दूसरा प्रस्ताव कल अमित शाह रखेंगे.

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से बातचीत

पदाधिकारियों की बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतना है.' तावड़े के मुताबिक मोदी ने कहा, '370 सीट हमारे लिए आंकड़ा नहीं है. यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को श्रद्धांजलि होगी.' उनके अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की 370 लोकसभा सीटों पर जीत श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए संघर्ष किया था.

भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि लोकसभा में भाजपा 370 सीट जीतेगी

उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले सौ दिन तक जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया. तावड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बैठक में भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों को लेकर कहा कि उम्मीदवार भाजपा का चुनाव चिह्न 'कमल' का फूल होगा. उनके अनुसार, प्रधानमंत्री ने आगामी चुनाव में हर बूथ पर पिछले चुनाव के मुकाबले 370 अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के लिए निर्धारित किया है.

जानिए भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने संदेशखाली को लेकर क्या कहा

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पहली बार मतदान के पात्र युवाओं को पार्टी के कार्यकर्ता 2014 से पहले के भारत और 2014 के बाद के भारत का फर्क बताएं. उन्होंने कहा कि विपक्ष अगले चुनाव में 'तू-तू, मैं-मैं' की राजनीति करेगा लेकिन भाजपा को विकास और गरीब कल्याण के मुद्दे पर आगे बढ़ना है.

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज से भारत मंडपम में

भारत मंडपम में शुरू हुई बैठक
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शनिवार से राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में शुरू हुई. इसमें पीएम मोदी मौजूद हैं. बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने भारत मंडपम में प्रदर्शनी का दौरा किया. राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य में पार्टी के पदाधिकारी, सांसद और विधायकों सहित लगभग 11,500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया और अगले दिन मोदी रविवार को समापन सत्र को संबोधित करेंगे. परिषद में दो प्रस्ताव पारित किए जाने की संभावना है. आम तौर पर, एक प्रस्ताव मौजूदा राजनीतिक माहौल और तात्कालिक मुद्दों पर पार्टी के रुख को सामने रखता है जबकि दूसरा अर्थव्यवस्था की स्थिति पर आधारित होता है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश अर्थव्यवस्था पर हालिया श्वेत पत्र, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन में कथित बिखराव, 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता और देश की वैश्विक स्थिति उन मुद्दों में शामिल हैं, जिनका बैठक में पार्टी के प्रमुख नेताओं के भाषणों और प्रस्तावों में जिक्र किए जाने की संभावना है.

पार्टी नेताओं ने कहा है कि बैठक में मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के परिणामों के अलावा महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों को सशक्त बनाए जाने की ‘मोदी की गारंटी' पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों की नजर इस बात पर भी होगी कि क्या सत्तारूढ़ पार्टी चुनावी बॉन्ड और किसानों के विरोध प्रदर्शनों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करती है या नहीं. उच्चतम न्यायालय ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिया है, वहीं किसान संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Watch : राज्यसभा सांसदों को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है भाजपा, पूछी पसंद की सीटें
Last Updated :Feb 17, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.