नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी. पार्टी ने महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को जबकि कर्नाटक के चित्रदुर्ग से वर्तमान सांसद ए नारायणस्वामी के स्थान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री गोविंद करजोल को टिकट दिया है.
राणा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमरावती से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जीत दर्ज की थी. उन्होंने इस चुनाव में शिवसेना (अविभाजित) के नेता अनंतराव अडसुल को पराजित किया था. अडसुल फिलहाल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में हैं. कर्नाटक के चित्रदुर्ग से भाजपा ने वर्तमान सांसद नारायणस्वामी का टिकट काट दिया है और उनके स्थान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री करजोल पर भरोसा जताया है.
इसके साथ ही भाजपा ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसके अलावा भाजपा ने हरियाणा विधानसभा उपचुनाव के लिए करनाल सीट पर नायब सिंह सैनी को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि भाजपा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की थी. इसमें राजस्थान से दो और मणिपुर से एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई थी. पार्टी ने राजस्थान के दौसा संसदीय क्षेत्र से कन्हैया लाल मीणा और करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से इंदू देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया था. दौसा सीट से वर्तमान सांसद जसकौर मीणा का पार्टी ने टिकट काट दिया है। कांग्रेस ने यहां से मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है.
करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद मनोज राजोरिया हैं. इन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. पार्टी ने इस बार उनका भी टिकट काट दिया है. कांग्रेस ने यहां से भजनलाल जाटव को टिकट दिया है. भाजपा ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीट में से 24 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसी तरह मणिपुर के इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र से थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है. इनर मणिपुर सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह का भी टिकट काट दिया है.पार्टी ने उनके स्थान पर राज्य सरकार में मंत्री बसंत कुमार सिंह पर भरोसा जताया है.
भाजपा ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसके अलावा भाजपा ने हरियाणा विधानसभा उपचुनाव के लिए करनाल सीट पर नायब सिंह सैनी को उम्मीदवार बनाया है.
इसीक्रम में भाजपा ने कई राज्यों के लिए पार्टी चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है. इसमें हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ को दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया गया है. डॉ. दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया गया. वहीं संजीव चौरसिया को उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें - भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की