ETV Bharat / bharat

AAP मुख्यालय के पास BJP का प्रदर्शन, कहा- केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 3:54 PM IST

AAP मुख्यालय के पास BJP का प्रदर्शन
AAP मुख्यालय के पास BJP का प्रदर्शन

Delhi BJP Protest: दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर भाजपा का प्रदर्शन शुरू हो चुका है. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल के भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया.

AAP मुख्यालय के पास BJP का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल के भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी, विधायक अनिल बाजपेई, विजेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा सहित तमाम विधायक व प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद हैं.

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल के घोटाले की कोई गिनती नहीं है. घोटाले में भी कॉन्बिनेशन है. पहले शराब का घोटाला किया. फिर पानी का घोटाला किया. इसके बाद डीटीसी घोटाला, ऑटो परमिट घोटाला सहित तमाम घोटाले केजरीवाल ने किए. केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है. हर दिन सरकार का कोई न कोई घोटाला लोगों के सामने उजागर हो रहा है.

सचदेवा ने कहा कि सतयुग में श्री कृष्ण ने 99 की गिनती करने के बाद कदम उठाया था. अब कलयुग है हम 99 तक गिनती नहीं करेंगे. नौ की गिनती का इंतजार है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते हैं उन्होंने किसी फाइल पर साइन नहीं किया. मैं कहता हूं जब फाइल पर साइन नहीं किया तो ईडी के पांच समन क्यों आए हैं. अब मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीएम पद से इस्तीफा देना चाहिए.

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के भ्रष्टाचार का जवाब देने का मन बना चुकी है. आगामी लोकसभा चुनाव में जनता केजरीवाल को सबक सिखाने के लिए तैयार है. सचदेवा के भाषण के बाद उग्र होकर भाजपा कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी कार्यालय की ओर दौड़े और पहली बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दूसरी बेरिकेडिंग पर सभी को रोक दिया.

वहीं, प्रदर्शन को संबोधित करते हुए गांधीनगर से भाजपा विधायक अनिल वाजपेई ने कहा कि हमसे ज्यादा केजरीवाल को कोई नहीं जानता है. मैं और कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक बने. केजरीवाल की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. तब केजरीवाल ने कहा था कि किसी मोहल्ले में शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे, लेकिन खुद गली-गली में ठेके खुलवा दिए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन शुरू, बीजेपी मुख्यालय के लिए सीएम केजरीवाल और भगवंत मान रवाना

बता दें, दिल्ली पुलिस की तरफ से दिल्ली की तरफ आने वाले तमाम बॉडरों को सील कर दिया है. जानकारी के अनुसार, पंजाब से काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली कुच कर सकते हैं. ऐसे में दिल्ली के तमाम बॉर्डरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई हैं. राजधानी में भी सड़कों पर जगह-जगह पुलिस नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं. वहीं, भाजपा कार्यालय पर दिल्ली पुलिस के जवान के साथ अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं.

Last Updated :Feb 2, 2024, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.