ETV Bharat / bharat

Watch : कांग्रेस के साथ केजरीवाल का मतलब भाजपा की 7 सीटें फिक्स : भाजपा नेता आरपी सिंह

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2024, 8:03 PM IST

BJP national spokesperson RP Singh : भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में किए गए आम आदमी और कांग्रेस के गठबंधन पर हमला बोला है. पार्टी का कहना है की आम आदमी पार्टी पंजाब में पटियाला में रैली करेगी और कहेगी कि 5 भ्रष्ट मंत्रियों को जेल में डाला. वहीं दिल्ली में हाथ मिलाएंगे, ये कैसा गठबंधन है. साथ ही बीजेपी में आ रहे बाकी पार्टियों के नेताओं को पार्टी ने बीजेपी की उपलब्धियों और लोकप्रियता से जोड़ कर देखने की बात कही है. पार्टी प्रवक्ता आरपी सिंह ने ये बात ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से कहीं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

BJP national spokesperson RP Singh
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह

एक रिपोर्ट

नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के गठबंधन पर हमला बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि ये कैसा गठबंधन है. उन्होंने कहा कि यही केजरीवाल पटियाला में चुनाव के प्रचार में कांग्रेस के पांच मंत्रियों को भ्रष्टाचार में जेल भेजने की बात कहेंगे और जब वापस दिल्ली आएंगे तो दोनों हाथ मिलाएंगे, ये मतलब का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. एक तरफ केजरीवाल ईडी से भाग से रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इनका गठबंधन है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछली बार 55 प्रतिशत वोट शेयर था, उसे इस बार और बढ़ाएंगे. आरपी सिंह ने कहा कि ये सिर्फ झूठ बोल रहे हैं, जनता इन्हे जानती है और दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा को जिताएगी.

इस सवाल पर की दूसरी पार्टियों के नेता एक-एक कर भाजपा में आ रहे हैं, इससे अपनी पार्टी के नेताओं का मनोबल नहीं घटेगा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इससे मनोबल नहीं घटेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी की लोकप्रियता को देखते हुए लोग बीजेपी में आ रहे हैं, और पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं का हमेशा ध्यान रखती है. बीएसपी में असंतुष्ट नेता या तामिलनाडु की बात कर लें, देशभर में लोग भाजपा में आ रहे हैं और ये मोदी जी की लोकप्रियता ही है.

इस सवाल पर की बीजेपी ने आज संकल्प रथ को रवाना किया है और 25 मार्च तक अलग-अलग राज्यों में एक करोड़ लोगों से राय लेगी. इनकी सलाह पर ही पार्टी संकल्प पत्र तैयार करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि दस साल में जो मोदी सरकार ने काम किया है वो इस रथ के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगा और उसके बाद लोग फीडबैक देंगे. उसी फीडबैक के माध्यम से ही आगे उनकी सलाह पर आगे संकल्प पत्र में वो बातें शामिल की जाएंगी.

ये भी पढ़ें - निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : प्रह्लाद जोशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.