ETV Bharat / bharat

Watch : ताश के पत्तों की तरह गिर जाएगा विपक्षी गठबंधन : भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 9:54 PM IST

BJP national spokesperson RP Singh
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह

BJP national spokesperson RP Singh : टीएमसी की नेता ममता बनर्जी की कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा पर बीजेपी ने हमला बोला है. इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बातचीत की. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...Trinamool Congress

जानिए क्या कहा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा है कि ये कैसा गठबंधन,लगातार झगड़ा चल रहा. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी लगातार टीएमसी पर राज्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और ऊपर यहां बैठे लोग गठबंधन का दावा कर रहे हैं, ये कोई गठबंधन नहीं मात्र दिखावे का गठबंधन है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी को राज्य में कांग्रेस से गठबंधन कर क्या लाभ मिलने वाला. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का कोई जनाधार ही नहीं है. भाजपा ने कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस भले दावा करे मगर उनका समझौता नीचे कार्यकर्ताओं के मन को नही बांध सकता. इससे पहले भी सपा-बसपा साथ आए थे, उसमें क्या हुआ सबने देखा है. अधीर रंजन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर आपस में ही नूरा कुश्ती हो रही है. वास्तविकता ये है कि सबके बीच मात्र नूरा कुश्ती ही हो रही है, इनके बीच कोई गठबंधन नहीं है. कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है और ये गठबंधन ताश के पत्ते की तरह गिरने वाला है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक पंजाब के मुख्यमंत्री की घोषणा है वो तो होना ही था, आप पांच सीटें भी कांग्रेस को देने को राजी नहीं हैं क्योंकि कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है. ये तो सभी मौका परस्त आपस में मिल चुके हैं. बीजेपी को फायदा मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी वैसे ही इसबार के चुनाव में जीतकर आ रही है. वहीं कर्पूरी ठाकुर पर उन्होंने कहा कि जहांतक कर्पूरी ठाकुर की बात है वो बड़े नेता थे उनके योगदान को मोदी सरकार ने पहचाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक बात चुनाव से पहले पुरस्कार देने की हो रही तो जब इनकी सरकार थी तो इन्होंने उन्हें सम्मान क्यों नहीं दिया.

ये भी पढ़ें - इंडिया गठबंधन को झटका, ममता बोलीं- प. बंगाल में टीएमसी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.