ETV Bharat / bharat

बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की कार का हुआ एक्सीडेंट, हादसे में दो युवकों की हालत गंभीर, चिंतामणि महाराज सुरक्षित

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 3, 2024, 11:01 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 11:10 PM IST

BJP candidate Chintamani Maharaj सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की कार का एक्सीडेंट रविवार की रात को हो गया. हादसे में चिंतामणि महाराज पूरी तरह से सुरक्षित हैं. Chintamani Maharaj is safe

BJP candidate
चिंतामणि महाराज की कार का हुआ एक्सीडेंट

सरगुजा: भाजपा के सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी और पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज की कार का रविवार की देर शाम एक्सीडेंट हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब महाराज जशपुर से अपने घर लौट रहे थे. महाराज की कार जैसे ही शांतिपारा बासेन के झूरी तालाब पर पहुंची बाइक सवार युवकों की टक्कर कार से हो गई. जिस बाइक से महाराज की कार टकराई उस बाइक पर तीन युवक सवार थे. घायल युवकों को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसे में महाराज को किसी भी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं आई है. घटना के बाद महाराज को दूसरी गाड़ी से उनके घर भिजवाया गया.

चिंतामणि महाराज की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. चिंतामणि महाराज पूरी तरह से ठीक हैं. घायलों का भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. - पुपलेश कुमार, एएएसपी


चिंतामणि महाराज की कार का हुआ एक्सीडेंट: कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज को लोकसभा चुनाव का टिकट शनिवार को ही दिया गया है. टिकट मिलने के बाद चिंतामणि महाराज जशपुर जिले में स्थित अपने आश्रम गए हुए थे. लौटने के दौरान चिंतामणि महाराज बतौली होते हुए वापस घर लौट रहे थे. महाराज की कार जैसे ही एनएच 43 पर शांतिपारा बासेन झूरी तालाब पर पहुंची वैसे ही बाइक सवार युवक उनकी कार से टकरा गए. हादसे में दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. युवकों को बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है.

बीजेपी से टिकट मिलने पर चिंतामणि महाराज का दावा, सरगुजा में मोदी की गारंटी का दिखेगा असर
Ambikapur Assembly Election 2023: चिंतामणि महाराज के मंसूबों पर फिरा पानी, बीजेपी ने अम्बिकापुर से राजेश अग्रवाल पर जताया भरोसा
Chintamani Maharaj Join BJP : चिंतामणि महाराज ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता, बीजेपी में हुए शामिल
Last Updated : Mar 3, 2024, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.