ETV Bharat / bharat

बिलासपुर में तीन साल की बच्ची से हैवानियत पर लोगों में उबाल, आरोपियों को फांसी देने की मांग, प्रशासन आरोपी पर करेगा बुलडोजर एक्शन

Bilaspur People protest on murder बिलासपुर में तीन साल की बच्ची के साथ 14 साल के बच्चे ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. परिजनों का आरोप है कि इस लड़के ने पहले उनकी मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसकी हत्या कर दी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने बिलासपुर में नेहरू चौक पर सोमवार को जाम लगा दिया और आरोपी को फांसी देने की मांग की है. दूसरी तरफ पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके आधार पर वह आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं बिलासपुर जिला प्रशासन इस केस में आरोपी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन करने की बात कह रही है. murder of three year girl in Sirgitti

Bilaspur People protest on murder
बिलासपुर में तीन साल की बच्ची से हैवानियत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 6:15 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 6:29 PM IST

बिलासपुर में तीन साल की बच्ची से हैवानियत

बिलासपुर: बिलासपुर में तीन साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना पर लोगों में भारी गुस्सा है. रविवार को सिरगिट्टी इलाके में एक 14 साल के नाबालिग लड़के ने तीन साल की बच्ची के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ पहले आरोपी ने दुष्कर्म किया उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया. इस केस में पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रविवार की घटना पर सोमवार को लोगों ने बिलासपुर के नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने शहर में चक्काजाम कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. उधर इस केस में प्रशासन बुलडोजर एक्शन की तैयारी कर रहा है.

परिजनों और लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की: सोमवार की सुबह से इस केस में बच्ची के परिजन बिलासपुर के नेहरू चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि पुलिस यह लिखकर दे कि आरोपी को फांसी की सजा दिलवाएगी. परिजनों ने नेहरू चौक पर चक्काजाम किया. पुलिस ने लोगों को समझाइस दी की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें कार्रवाई की जा रही है. जिसके बाद लोग प्रदर्शन खत्म करने को तैयार हुए. अब इस केस में जिला प्रशासन आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है.

"आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी की जा रही है. हमारी टीम आरोपी के घर गई थी और उसके मकान का नाप लिया है. इसके अलावा कागजात की जांच की जा रही है. अगर मकान नियम के विरुद्ध बना होगा तो बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई की जाएगी.": अतुल वैष्णव, तहसीलदार

कब हुई थी घटना: पूरी घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है. परिजनों का आरोप है कि यहां रविवार की शाम चार बजे तीन साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान 14 साल का नाबालिग लड़का बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ अपने घर के बाथरुम में ले गया. यहां पर उसने बच्ची के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने बच्ची के साथ पहले रेप किया फिर उसकी हत्या कर दी. जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की. आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि पास में रहने वाला 14 साल का बच्चा उसे अपने घर लेकर गया. लोग वहां पहुंचे तो बच्ची लहूलुहान हालत में थी. फिर बच्ची को सिम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का चलेगा पता: इस पूरे मामले में बिलासपुर पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हम कार्रवाई कर रहे हैं. एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि" दो आरोपियों की इस केस में गिरफ्तारी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर पता चलेगा कि बच्ची के साथ अनाचार हुआ है या नहीं. तभी हम इस केस में और तेजी से कार्रवाई कर सकेंगे."

धमतरी के पोटियाडीह में जिगरी दोस्त निकला कातिल, चंद पैसों के लिए बुझा दिया दूसरे के घर का चिराग

बिलासपुर में तीन साल की मासूम से दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, लोगों ने काटा बवाल

बिलासपुर में नरमुंड मिलने से हड़कंप, पास में मिली कुल्हाड़ी और गमछा

बिलासपुर में तीन साल की बच्ची से हैवानियत

बिलासपुर: बिलासपुर में तीन साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना पर लोगों में भारी गुस्सा है. रविवार को सिरगिट्टी इलाके में एक 14 साल के नाबालिग लड़के ने तीन साल की बच्ची के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ पहले आरोपी ने दुष्कर्म किया उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया. इस केस में पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रविवार की घटना पर सोमवार को लोगों ने बिलासपुर के नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने शहर में चक्काजाम कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. उधर इस केस में प्रशासन बुलडोजर एक्शन की तैयारी कर रहा है.

परिजनों और लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की: सोमवार की सुबह से इस केस में बच्ची के परिजन बिलासपुर के नेहरू चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि पुलिस यह लिखकर दे कि आरोपी को फांसी की सजा दिलवाएगी. परिजनों ने नेहरू चौक पर चक्काजाम किया. पुलिस ने लोगों को समझाइस दी की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें कार्रवाई की जा रही है. जिसके बाद लोग प्रदर्शन खत्म करने को तैयार हुए. अब इस केस में जिला प्रशासन आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है.

"आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी की जा रही है. हमारी टीम आरोपी के घर गई थी और उसके मकान का नाप लिया है. इसके अलावा कागजात की जांच की जा रही है. अगर मकान नियम के विरुद्ध बना होगा तो बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई की जाएगी.": अतुल वैष्णव, तहसीलदार

कब हुई थी घटना: पूरी घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है. परिजनों का आरोप है कि यहां रविवार की शाम चार बजे तीन साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान 14 साल का नाबालिग लड़का बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ अपने घर के बाथरुम में ले गया. यहां पर उसने बच्ची के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने बच्ची के साथ पहले रेप किया फिर उसकी हत्या कर दी. जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की. आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि पास में रहने वाला 14 साल का बच्चा उसे अपने घर लेकर गया. लोग वहां पहुंचे तो बच्ची लहूलुहान हालत में थी. फिर बच्ची को सिम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का चलेगा पता: इस पूरे मामले में बिलासपुर पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हम कार्रवाई कर रहे हैं. एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि" दो आरोपियों की इस केस में गिरफ्तारी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर पता चलेगा कि बच्ची के साथ अनाचार हुआ है या नहीं. तभी हम इस केस में और तेजी से कार्रवाई कर सकेंगे."

धमतरी के पोटियाडीह में जिगरी दोस्त निकला कातिल, चंद पैसों के लिए बुझा दिया दूसरे के घर का चिराग

बिलासपुर में तीन साल की मासूम से दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, लोगों ने काटा बवाल

बिलासपुर में नरमुंड मिलने से हड़कंप, पास में मिली कुल्हाड़ी और गमछा

Last Updated : Mar 18, 2024, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.