ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत! अनंतनाग में बिहार के युवक को गोली मारी - Bihar resident killed in Anantnag

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 10:37 PM IST

1
1

Bihar Resident Shot Dead by Suspected Militants in South Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने बिहार के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक राजा शाह जबलीपोरा बिलाल कॉलोनी में रहता था. वहीं इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया है.

अनंतनाग: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में बुधवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने बिहार के एक निवासी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक की पहचान राजू शाह के रूप में हुई है. खबर के मुताबिक राजू शाह बिहार से आकर जम्मू-कश्मीर में एक विक्रेता के रूप में काम करता था. गोली लगने के बाद शाह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं सुरक्षा बलों ने इस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया है. वहीं इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

इस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं इस हमले के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक बिहार का रहने वाला राजू शाह जबलीपोरा बिलाल कॉलोनी में रहता था. वह बिहार से जम्मू-कश्मीर कमाने आया था. जम्मू कश्मीर में शांति की बयार आतंकियों को रास नहीं आ रही है. वहीं, लगातार सर्च अभियान ने आतंकवादियों के आकाओं की कमर तोड़कर रख दी है. इससे बौखलाए आतंकवादी अब आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. घाटी में एक बार फिर गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इससे पहले भी घाटी में टार्गेट किलिंग का मामला सामने आ चुका है. स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं सुरक्षा बल संदिग्ध आतंकियों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: मेघालय में असम के तीन युवकों को जिंदा जलाया, जली हुई कार से बरामद हुए शव

Last Updated :Apr 17, 2024, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.