ETV Bharat / bharat

'मेरे लिए भावुक क्षण है', नीतीश को समर्थन देने का ऐलान करते हुए बोले सम्राट चौधरी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 10:40 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 1:31 PM IST

Bihar Political Crisis: बिहार में बीजेपी नताओं की बैठक समाप्त हो चुकी है. बीजेपी ने नीतीश कुमार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम होंगे. वहीं नीतीश कुमार आज 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे.

बिहार में आज बीजेपी की अहम बैठक
बिहार में आज बीजेपी की अहम बैठक

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम

पटनाः बिहार में चल रहे सियासी घमासान पर अब विराम लग गया है. नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है और नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक समाप्त हो गई है. सम्राट चौधरी बीजेपी विधान मंडल दल के नेता होंगे. वहीं विजय सिन्हा विधानसभा में एनडीए के उप नेता होंगे.

बिहार में आज बीजेपी की अहम बैठक
बिहार में आज बीजेपी की अहम बैठक

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नीतीश कुमार की एनडीए में एंट्री की पटकथा लिखी जा चुकी है. बीजेपी नीतीश कुमार के स्वागत के लिए तैयार है. अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में विधानमंडल दल की हुई बैठक में तमाम विधायकों के अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, संजय जयसवाल, मंगल पांडे, विजय सिन्हा, हरी साहनी और सम्राट चौधरी बैठक में मौजूद रहे.

पटना में बीजेपी की अहम बैठकः चर्चा थी कि बीजेपी ने जेडीयू के सामने शर्त रखी है कि पहले वो इस्तीफा दें, उसके बाद समर्थन पर बात होगी. उसी के मुताबिक नीतीश ने पहले अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. अब बीजेपी उन्हें समर्थन देगी. हालांकि जेडीयू और बीजेपी के बीच सब कुछ पहले सा ही तय था. अब नीतीश कुमार आज फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे. दोपहर 3 बजे तक जेपी नड्डा भी पटना पहुंच जाएंगे.

बिहार में आज बीजेपी की अहम बैठक
बिहार में आज बीजेपी की अहम बैठक

महागठबंधन का टूटना तयः आपके बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी बीजेपी नेताओं की अहम बैठक हुई थी, जिसमें कई विधायकों, सांसदों और नेताओं ने हिस्सा लिया था. ये बात तो तय है कि फिलहाल बीजेपी नीतीश से लोकसभा चुनाव को देखते हुए हाथ मिला रही है, क्योंकि बीजेपी को मालूम है कि अगर बिहार में इंडिया गठबंधन एकजुट हुआ तो लोकसभा की 17 सीटें भी बचा पाना मुश्किल होगा और नीतीश को भी इंडिया गठबंधन से कुछ मिलने की उम्मीद खत्म हो चुकी है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में महागठबंधन का टूटना तय माना जा रहा है.

जल्द ही स्थिति होगी स्पष्टः बैठक में जाने से पहले हमारे संवाददाता ने नेताओं से बातचीत की. पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज मौसम बढ़िया है और कुछ अच्छा होने वाला है, बिहार के लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है. वहीं विधायक नीरज बबलू ने कहा कि भगवान राम आ गए अब सब कुछ ठीक हो जाएगा. नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर नीरज बबलू ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व जल्द ही स्थिति स्पष्ट कर देगा.

"तेजस्वी यादव लाख विज्ञापन छपवा लें लेकिन जनता के दिल में नाम उसी का छपेगा जो बेहतर काम करेगा. थोड़ा इंतजार कर लीजिए सब साफ हो जाएगा"- रामसूरत राय, पूर्व मंत्री बीजेपी

बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टीः 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में राजद के पास सबसे ज्यादा 79 एमएलए हैं. जबकि भाजपा के पास 78 जेडीयू के पास 45, कांग्रेस के पास 19, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की 4 सीटें, सीपीआई एमएल के पास 12, सीपीआई एम और सीपीआई की 2-2 सीटें और एआईएमआईएम की एक सीट है. साथ ही एक निर्दलीय विधायक है. इस हिसाब से नीतीश के पास बहुमत का आंकड़ा है, जबकि आरजेडी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है.

ये भी पढ़ें:

तो क्या बिहार में 'खेला' होना बाकी है! सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार ना ही इस्तीफा दिए हैं, ना ही समर्थन वापस लिए हैं

'बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है'- हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने पोस्टर लगाकर NDA को दिखाये 'तेवर'

'बिहार में अभी खेला होना बाकी है'- आरजेडी विधायकों से बोले, तेजस्वी यादव

कांग्रेस के 16 विधायक पूर्णिया में मौजूद आज पहुंचेंगे बाकी MLA, अखिलेश सिंह ने टूट की बात को किया खारिज

Last Updated : Jan 28, 2024, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.