ETV Bharat / bharat

बिहार के राज्यपाल ने किए रामलला के दर्शन, कहा-अयोध्या की नई तस्वीर से देश में बना अलग माहौल - Bihar Governor Ayodhya Tour

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 9:57 AM IST

बिहार के राज्यपाल परिवार समेत शनिवार को अयोध्या पहुंचे. पहले वह हनुमानगढ़ी फिर राम मंदिर पहुंचे. रामलला के दर्शन के बाद वह काफी खुश नजर आए.

बिहार के राज्यपाल परिवार समेत पहुंचे अयोध्या.
बिहार के राज्यपाल परिवार समेत पहुंचे अयोध्या. (Photo credit; ETV Bharat)

बिहार के राज्यपाल ने किए रामलला के दर्शन. (VIDEO credit; ETV Bharat)

अयोध्या : बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शनिवार को परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे. राम मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन कर उन्होंने देश की समृद्धि और इसके शक्तिशाली होने की कामना की. राज्यपाल महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे. यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल हनुमान गढ़ी पहुंचे.

हनुमान गढ़ी के बाद राज्यपाल राम मंदिर पहुंचे. यहां रामलला का दर्शन और पूजन किया. शाम को वह सरयू के तट पर गए. वहां उन्होंने सरयू का पूजन किया. इसके बाद परिवार के साथ नौका विहार भी किया.

मीडिया से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि समर्पित भाव से प्रभु श्रीराम का दर्शन किया है. वर्षों से कामना थी कि अयोध्या जाकर दर्शन पूजन करूं. मैं पहले भी आ चुका हूं, लेकिन तब रामलला टेंट में थे. आज वह अपने महल में विराजमान हैं. इससे बड़ी प्रसन्नता कुछ और नहीं हो सकती है.

राज्यपाल ने कहा कि प्रभु श्रीराम हम सब पर कृपा करें. उत्तर प्रदेश और बिहार ही नहीं पूरे भारत की जनता का रामलला कल्याण करें. समृद्ध भारत का निर्माण हो. बदलती अयोध्या की खूबसूरत तस्वीर पूरी दुनिया को नया संदेश दे रही है. पूर्व में जब अयोध्या आया था तो एक गाड़ी निकालना भी मुश्किल होता था. आज टू लेन सड़क का निर्माण हो चुका है.

राज्यपाल ने कहा कि अयोध्या की पहचान बढ़ी है. यहां की आध्यात्मिकता भी उजागर हो रही है. अयोध्या के जरिए पूरे भारतवर्ष में एक नया वातावरण बना है. लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. रामनगरी लोगों को रामलला से जुड़ाव का अलग संदेश दे रही है.

यह भी पढ़ें : पांच बड़ी वजहें, आखिर यूपी में तीन चरणों में क्यों गिरी वोटिंग, किसे फायदा-किसे नुकसान?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.