ETV Bharat / bharat

"पीठ में छुरा घोंपा...कांग्रेस नेताओं ने BJP को वोट डालने के लिए कहा"...करनाल से कांग्रेस कैंडिडेट का सनसनीखेज खुलासा - Lok sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 26, 2024, 11:05 PM IST

Big revelation by Congress candidate Trilochan Singh of Karnal Assembly by-election : हरियाणा के करनाल से CM के सामने कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए त्रिलोचन सिंह ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फोन कर BJP के पक्ष में वोट डालने के लिए कहा. त्रिलोचन सिंह ने कहा कि वे इसकी शिकायत मल्लिकार्जुन खड़गे से करेंगे और अगर कार्रवाई नहीं की गई तो धरने पर बैठ जाएंगे.

Big revelation by Congress candidate Trilochan Singh of Karnal Assembly by-election in Haryana Congress leaders asked to vote for BJP Lok sabha Election 2024
"कांग्रेस नेताओं ने BJP को वोट डालने के लिए कहा" (Etv Bharat)

करनाल : हरियाणा के करनाल से विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोचन सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए अपने पार्टी के नेताओं पर बड़ा आरोप लगा दिया है. उन्होंने पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और तंज कसते हुए पीठ में छुरा घोंपने वालों का धन्यवाद दिया. इसके बाद उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को फोन करते हुए कहा कि मतदान के दौरान कांग्रेस को नहीं बल्कि बीजेपी को वोट करना.

त्रिलोचन सिंह के बयान से खलबली : हरियाणा में लोकसभा के साथ करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए 25 मई को मतदान हो गया. कांग्रेस ने हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के सामने कांग्रेस के प्रत्याशी त्रिलोचन सिंह को मैदान में उतारा था. मतदान खत्म हुए एक दिन भी नहीं बीता था कि त्रिलोचन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए सियासी खलबली मचा दी है.

"पीठ में छुरा घोंपा गया, बीजेपी को वोट डालने के लिए कहा" : उन्होंने सोशल मीडिया पर पहले पोस्ट डालते हुए लिखा कि करनाल के लोगों का वोट के लिए शुक्रिया और साथ ही पीठ में छुरा घोंपने वालों का भी धन्यवाद. त्रिलोचन सिंह से चुनाव में जीत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि करनाल विधानसभा उपचुनाव फंसा हुआ है. वे जीत के बारे में श्योर नहीं है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि पार्टी के ही कुछ नेताओं ने फोन कर कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के बजाय बीजेपी को वोट डालने के लिए कहा है और पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वे इस बारे में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखेंगे और अगर ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे धरने पर बैठ जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर कुछ ऐसे नेता है जो अंदर ही अंदर पार्टी को खोखला करने का काम कर रहे हैं.

"पीठ में छुरा घोंपने वालों का धन्यवाद" (ETV BHARAT)

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाज़ी : आपको बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी अंदरुनी गुटबाज़ी से जूझ रही है. इससे पहले राहुल गांधी के सामने ही मंच पर कांग्रेस नेता किरण चौधरी और भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह शिकवा-शिकायतें करते नज़र आए थे. वहीं अब करनाल चुनाव के प्रत्याशी ने कांग्रेस की कलह को खुलकर सामने ला दिया है और उनके खुलासे से पार्टी में खलबली मच गई है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में गर्मी का 'टॉर्चर', 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान, हीटवेट का रेड अलर्ट

ये भी पढ़ें : सामने आया मिनी बस की भयानक टक्कर का वीडियो, सड़क हादसे में सात लोगों की हुई थी मौत

ये भी पढ़ें : 4 जून को किसका "चमत्कार" ?...एक क्लिक में जानिए हरियाणा में कौन जीतेगा 10 लोकसभा सीटें, क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड्स ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.