ETV Bharat / bharat

भजन संध्या के नाम पर राजस्थान में बड़ी ठगी, 100 करोड़ तक जा सकता आंकड़ा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 3, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 3:22 PM IST

राजस्थान के नागौर में भजन संध्या के नाम पर 100 करोड़ रुपये तक की ठगी का मामला सामने आया है. लकी ड्रॉ के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पे गए हैं. भजन संध्या के नाम पर ठगों का कारोबार चलता था. इस गिरोह में गायक कलाकार से लेकर कॉमेडी करने वाले और यूट्यूबर भी शामिल हैं. देखिए ये रिपोर्ट...

Big Fraud In Rajasthan
भजन संध्या के नाम पर ठगी

राजस्थान में करोड़ों रुपये की ठगी, पार्ट-1

नागौर. राजस्थान के नागौर में भगवान और लोक देवता की भजन संध्या यानी की जागरण के नाम पर लॉटरी का सट्टा चलाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. भजन संध्या में लॉटरी में महंगी-महंगी कार और आईफोन जैसे प्रलोभन देकर करोड़ों की ठगी की जाती रही है. इस ठगी में नामचीन लोग भी शामिल हैं. साथ ही मशहूर गायक कलाकार से लेकर कॉमेडी और वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर भी इस गिरोह का हिस्सा हैं. हलांकि, पुलिस ने कहा कि 3/4 की धारा के साथ साथ चिटफंड धारा भी जोड़ी जाएगी. तुरंत ही सभी थानों के एसएचओ को लेटर भिजवाया जा रहा है कि आस-पास में जागरण के नाम पर लॉटरी का आयोजन हो रहा है तो तुरंत ही गिरफ्तारी की जाए.

नागौर पुलिस की कारवाई : दरअसल, शुक्रवार देर रात को पुलिस को एक सूचना मिली कि कुचेरा के पास एक खेत में भजन संध्या चल रही है, जिसमें राकेश छाबा नामक एक व्यक्ति लकी ड्रॉ चला रहा है. राकेश छाबा के साथी 500-500 रुपये की रसीद काट रहे हैं और इनाम का लालच दे रहे हैं. पुलिस सूचना के बाद राकेश छाबा पुत्र तुलछी राम जाट के खेत में पहुंची तो देखा कि वाकई वहां भजन संध्या में ही लकी ड्रॉ के इनामों की घोषणा हो रही थी. मंच पर पांच स्टील के घड़े रखे हुए थे. इन्हीं घड़ों में पीले रंग की गेंदें भी डाली हुई थीं, जिन पर अलग-अलग नंबर लिखे हुए थे और वहां मौजूद लोग घड़ों से इनाम की घोषणा कर रहे थे. उसी मंच पर रसीद बुकों का ढेर लगा हुआ था. साथ ही मौके पर हजारों लोगों की भीड़ थी. भीड़ में शामिल लोग आपस में ही झगड़ा कर रहे थे. पुलिस झगड़ा करने वाले लोगों से बातचीत कर पूरे माजरे को समझ पाती, इससे पहले ही अंधेरे का फायदा उठा कर राकेश छाबा मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश अब नागौर पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ें- 50 हजार के इनामी को सीआईडी ने मुंबई से दबोचा, राजनीतिक नियुक्ति और मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के नाम पर करता था ठगी

1 करोड़ 50 लाख की ठगी : भजन संध्या में पुलिस ने मौके से 2462 रसीद बुक जब्त की है. एक आंकड़े के अनुसार इन रसीद बुक से आरोपी ने 1 करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है और आम लोगों को भजन संध्या के नाम से ठगा है.

ऐसे करते थे ठगी : लोक देवता और भगवान के नाम से एक विशाल भजन संध्या या जागरण का आयोजन किया जाता है, जिसकी तैयारी 2 महीने पहले ही शुरू कर दी जाती है. आयोजनकर्ता कोई एक नहीं होता है. इसमें कम से कम 50 से ज्यादा की टीम होती है. यह सभी ठग एक फिक्स अमाउंट का स्कैम करने की योजना बनाते हैं, जो 1 करोड़ से 10 करोड़ तक की भी होती है. जितना बड़ा स्कैम उतनी ही ज्यादा मार्केट में रशीद छपवाई जाती है, जिसे टोकन स्लिप कह सकते हैं. इस रसीद का मूल्य फिक्स किया जाता है. 100 से 500 रुपये तक अमाउंट रखा जाता है, जिससे की आम आदमी जल्दी झांसे में आएं.

इसे भी पढ़ें- अलवर पुलिस ने 10 हजार फर्जी सिम कराई बंद

लोगों को जोड़ने के लिए कमीशन का खेल : ठग पहले तो भगवान की आस्था के नाम से आम लोगों को रसीद देते हैं. कहते हैं भगवान का काम है, पुण्य मिलेगा. इस आयोजन के लिए आप भी मदद कीजिए. कुछ लोगों को इसका कमीशन भी दिया जाता है, जितनी ज्यादा रशीद बुक भरकर लाएगा, उतने प्रतिशत कमीशन मिलेगा. यह कमीशन फिक्स नहीं होता है. 5 फीसदी से लेकर 15 फीसदी तक का कमीशन दिया जाता है और कमीशन के लिए एजेंट गांव-गांव जाकर रसीदें काटते हैं. वो भोले-भाले लोगों को लॉटरी में बड़ा इनाम खुलने का लालच देते हैं. ये लोग गारंटी देते हैं कि इस बार आपकी ही खुलेगी, ज्यादा रसीद कटवा लो.

राजस्थान में करोड़ों रुपये की ठगी, पार्ट-2

भजन कलाकार और कॉमेडी करने वाले यूट्यूबर भी शामिल : ठगों के इस गिरोह में मशहूर गायक कलाकार भी शामिल होते हैं. गायक कलाकार को इस लॉटरी का प्रचार करने के लिए एक मोटा अमाउंट दिया जाता है. उन्हें कहा जाता है कि आप लॉटरी का वीडियो और पोस्ट अपने फेसबुक पर डालें, ताकि लोगों को ऐसा लगे कि यह एक सही लॉटरी है. लोग उस पर विश्वास करें. साथ ही आस पास के मशहूर राजस्थानी कॉमेडी करने वाले यूट्यूबर को भी इसी तरह बड़ा अमाउंट देकर इसका प्रचार करवाया जाता है.

करोड़ों रुपये इकट्ठा होते हैं, तब निकलता है लकी ड्रॉ : करोड़ों रुपये की रसीदें कटने के बाद भजन संध्या की जाती है और उसमें लकी ड्रॉ निकाला जाता है. इन ठगों की ओर से बड़ी चालाकी से फर्जी नामों की घोषणा की जाती है. यह उस क्षेत्र के लोगों का नाम लेते हैं जो अस्तित्व में होते ही नहीं हैं. हजारों पर्चियों में पता ही नहीं चलता कि सबसे महंगा इनाम जिसका खुला है, वो कहां है.

इसे भी पढ़ें- बेटा करता था फर्जी आईपीएस बनकर ठगी, पिता ने आईजी से की फरियाद- नाना ने दलदल में धकेला, बेटे को बचा लो

खुद के लोगों से करवाते हैं विरोध : इन शातिर ठगों का दिमाग बिजली से भी तेज दौड़ता है. ठग अपने ही आदमियों को आगे बैठाते हैं और इनामों की घोषणा के बीच झगड़े करवाते हैं. लोगो का ध्यान भटकाते हैं. इनके ही आदमी इन पर बेईमानी का आरोप लगाते हैं, फिर समझाइश के बाद जाकर शांति से भीड़ में बैठ जाते हैं, ताकि लोगों को लगे कि विरोध के बाद सब सही चल रहा है, लेकिन ये भोले भाले लोगों के दिमाग से खेल कर अपना धंधा बड़े आराम से चलाते हैं.

महंगे-महंगे इनाम का लालच : शातिर ठग लोकदेवता और भगवान के नाम पर लॉटरी में महंगे-महंगे इनाम देते हैं. इनमें महिंद्रा थार, स्कार्पियो कार, ट्रैक्टर, बुलेट बाइक, बजाज पल्सर, हीरो होंडा बाइक, बजाज सिटी 100 बाइक, आईफोन, टेबलेट, फ्रिज, टीवी, एसी, वासिंग मशीन, इन्वर्टर, गीजर जैसे और भी बहुत सामान जिनकी लिस्ट सैकेड़ों में हैं.

Big Fraud In Rajasthan
आरोपी राकेश छाबा मौके से हुआ फरार

पूरे भारत में चल रहा है स्कैम : दरअसल, पड़ताल में सामने आया यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव लॉटरी सर्च करते हैं तो हजारों वीडियो इन लॉटरी से संबंधित मिल जाएंगे, जो राजस्थान के अलग-अलग जिलों के कस्बों के होंगे. यहां तक कि हैदराबाद, तमिलनाडु, अहमदाबाद और मुंबई तक यह ठग गिरोह अपना रैकेट चलाते हैं. इनके जैसे हजारों ठग भोले-भाले लोगों को 100 रुपये से 500 रुपये में थार जैसी गाड़ियों के सपने दिखाकर लूट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार, CBI निरीक्षक का फर्जी पहचान पत्र बरामद

2 माह में जिले में 50 से ज्यादा आयोजन : बता दें कि हाल ही में अभी नागौर जिले में पिछले 2 महीनों में 50 से ज्यादा ऐसे आयोजन हुए हैं, जिनमें भगवान और लोक देवता की भजन संध्या के नाम पर 50 से ज्यादा ऐसे लकी ड्रॉ वाले स्कैम आयोजन हुए हैं. लाखों लोगों से ठगों ने ठगी की है और इन 50 आयोजन की रसीदों की एक गणना की जाए तो यह राशि 100 करोड़ तक की ठगी दिखाएगी.

अब तक बेसुध थी पुलिस : हालांकि, इन आयोजन से पुलिस भी अनभिज्ञ नहीं थी. सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो तक चल रहे थे, लेकिन पुलिस ने इन आयोजन को रोकने में कोई खास रुचि नहीं दिखाई, लेकिन जब नागौर की कुचेरा पुलिस ने कार्रवाई की तो हर किसी के सामने इतने बड़े स्कैम का खुलासा हुआ. लोगों को मालूम चला कि लॉटरी भी एक तरह से जुआं और सट्टा की श्रेणी में आता है, और यह गैर कानूनी है. पुलिस ने 3/4 आरपीजीओ धारा के तहत कार्रवाई की है. 3/4 धारा जुआ अधिनियम के तहत आती है. यह गैर जमानती धारा है. इसमें सेशन ट्रायल होता है और सात साल तक सजा का प्रावधान है.

इसे भी पढ़ें- शेयर मार्केट और क्रिप्टो में निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों की ऑनलाइन ठगी, जानिए कैसे बचें इस जालसाजी से

डिप्टी बोले - चिटफंड धारा जोड़ी जाएगी : हालांकि, जब ईटीवी भारत ने बड़े अधिकारियों से बात की तो डिप्टी ओमप्रकाश गोदारा ने कहा कि 3/4 की धारा के साथ साथ चिटफंड धारा भी जोड़ी जाएगी. तुरंत ही सभी थानों के एसएचओ को लेटर भिजवाया जा रहा है कि आस-पास में जागरण के नाम पर लॉटरी का आयोजन हो रहा है तो तुरंत ही गिरफ्तारी की जाए. लॉटरी एक तरह से सट्टा ही है और यह गैर कानूनी है. डिप्टी ने आम लोगों से भी गुजारिश की है कि ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आए और नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दें.

Last Updated :Mar 3, 2024, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.