ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने पेपर लीक को बनाया मुद्दा, कहा- हमारी सरकार में ऐसी कार्रवाई होगी कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 10:30 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मंगलवार शाम को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए. इस दौरान राजधानी की सड़कों पर भीषण जाम लग गया.

मंगलवार शाम को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए.

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का मुद्दा गरमाता जा रहा है. मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर राजधानी लखनऊ पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चौक स्थित घंटाघर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भी पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं, उसे पर हमारी सरकार आने के बाद ऐसी कार्रवाई की जाएगी की आने वाली पीढ़ियां इसे याद रखेंगी. राहुल ने कहा कि पेपर लीक आज उत्तर प्रदेश का एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है और भाजपा सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कोई भी प्रतियोगी परीक्षा का पेपर होता है, तो वह पेपर होने से पहले ही लीक हो जाता है. उन्होंने युवाओं को कहा कि उनकी सरकार आने के बाद वह युवाओं की नौकरी और पेपर लीक जैसे मुद्दे को हल करने का काम करेंगे

युवा 5 साल तैयारी करता है और पेपर के दिन मायूस हो जाता है

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लखनऊ में जगह-जगह पर युवाओं ने उन्हें पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के मामले को उठाया. राहुल ने कहा कि मैं युवाओं के दर्द को सुना है. युवा पांच पांच साल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है, और जब परीक्षा का दिन आता है तो केंद्र पर पहुंचने से पहले ही उसे पता चलता है कि पेपर लीक हो गया है. भाजपा सरकार इसको लेकर कतई गंभीर नहीं है. वह युवाओं के भविष्य के साथ खेलने का काम कर रही है. उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आने के बाद देश में नौकरियां बहाल की जाएंगी और जातिगत जनगणना कराकर देश के मौजूदा हालात को सभी के बीच में लाया जाएगा. हम पूरी कोशिश करेंगे कि जातिगत जनगणना के बाद जो भी डाटा सामने आएगा, उसके हिसाब से हर व्यक्ति को न्याय देने की कोशिश करेंगे.

देश का सारा धन केवल अडानी को दिया जा रहा है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी महंगाई एक बड़ा मुद्दा है. इसके बाद भी मोदी सरकार युवाओं को नौकरी देने के बजाय केवल अडानी के लिए काम करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि आज देश का सारा पैसा केवल एक कारोबारी के पास जा रहा है और युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है. कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण में भी लोगों के बीच में गया तो यह समस्या सामने आई थी और आज जब दूसरे चरण की यात्रा में लोगों के बीच हूं तो भी यह समस्या जस के तस बनी हुई है. उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने आज युवाओं को 4 साल की नौकरी के बाद बाहर करने का काम कर रही है. इतना ही नहीं, कोई अग्निवीर अगर देश सेवा करते हुए शहीद हो जाए तो उसे सहित का दर्जा भी नहीं देगी. रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इंतजार में अपने मोहब्बत की हजारों दुकानें खोल दी हैं. भाजपा की नीतियों ने युवाओं से रोजगार छीन लिए हैं. उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में जाओ तो पूछो तुम्हारा पेपर लीक हुआ है तो जवाब आएगा हां पेपर लीक हुआ है. अभ्यर्थी साल मां-बाप के पैसे खर्च कर तैयारी करते हैं और सरकार पेपर ले एक को नहीं रोक पाती है.

जीएसटी और नोटबंदी ने बर्बाद किया

राहुल गांधी ने कहा कि एक साल हुए, मैं भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर से अधिक पैदल चला, हजारों लोगों से मिला और आपने देखा होगा कि लाखों लोग मेरी इस यात्रा में शामिल यात्रा में कोई गिरता था, लोग उठाते थे और भीड़ उनकी रक्षा करती थी. आए सभी ने अपनी बात रखी. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी से छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया यह बीजेपी मोदी सरकार द्वारा जानबूझकर किया गया भ्रष्टाचार है. इसे सिर्फ मोदी के उद्योगपति मित्र को ही फायदा हुआ है. मोदी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं, एक अरबपति वाला और एक गरीबों का हिंदुस्तान.

यात्रा पहुंचते ही लगा जाम

मंगलवार को अमेठी से चली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लखनऊ पहुंची. यात्रा निगोहा, मोहन लालगंज होते हुए चारबाग से होकर चौक पहुंचनी थी, लेकिन इस दौरान पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. हजरतगंज से चारबाग जाने वाले मार्ग पर सैकड़ों गाड़ियों के पहिए रुक गए. वहीं चारबाग रेलवे स्टेशन जाने वालों को भी काफी समस्या झेलनी पड़ी. जिसके चलते लोग पैदल ही रेलवे स्टेशन के लिए निकल गए.

मंगलवार को जिस मार्ग से राहुल गांधी को चौक, दुबग्गा और फिर बंथरा अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकलना था, उसी मार्ग पर चारबाग रेलवे स्टेशन और बस अड्डा भी है. जिस कारण इस यात्रा के चलते सैकड़ों यात्रियों को घंटों सड़क पर जाम में फंसा रहना पड़ा. हुसैनगंज से लेकर चारबाग तक सड़क पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खड़े होने की वजह से गाड़ियां जाम में फंस गईं. वहीं चारबाग रेलवे स्टेशन में अपनी ट्रेन पकड़ने जाने वाले लोगों को भी इस जाम की वजह से दिक्कतें हुईं. घंटों जाम नहीं छूटा तो लोग अपने परिवार और समान के साथ पैदल ही निकल गए.

यह भी पढ़ें : अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, मिली जमानत, अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा से फिर जुड़े

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी को दिखाए काले झंडे, युवराज बोले- बड़ी नौकरियों में ओबीसी छात्रों की अनदेखी

Last Updated :Feb 20, 2024, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.