ETV Bharat / bharat

बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला: ईडी ने बिल्डर के आवास और कार्यालय पर छापे मारे

author img

By PTI

Published : Feb 16, 2024, 10:19 AM IST

Partha Chatterjee
पबंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी

Bengal school jobs scam: केंद्रीय एजेंसी ने चटर्जी को सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. ईडी कथित घोटाले के संबंध में पहले भी बिल्डर से दो बार पूछताछ कर चुकी है.

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को एक बिल्डर के आवास और कार्यालय पर छापे मारे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस बिल्डर को पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी का करीबी माना जाता है. अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों के साथ पहुंची ईडी की टीम ने व्यवसायी के एक कार्यालय और तीन फ्लैट पर छापा मारा, जिनमें से एक कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में नकटला में चटर्जी के घर के ठीक सामने है.

ईडी अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘घोटाले में बिल्डर की अहम भूमिका है. ऐसा प्रतीत होता है कि उसने (बिल्डर) घोटाले से प्राप्त धन को विभिन्न परियोजनाओं में निवेश करने में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की मदद की थी.' केंद्रीय एजेंसी ने चटर्जी को सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. ईडी कथित घोटाले के संबंध में पहले भी बिल्डर से दो बार पूछताछ कर चुकी है.

अधिकारी ने बताया, 'बिल्डर के कब्जे से जब्त किए गए कई दस्तावेजों और बैंक विवरणों से यह साबित होता है कि पार्थ चटर्जी ने प्राथमिक विद्यालय घोटाले से प्राप्त धन को निवेश करने में उसकी मदद ली थी.'

पढ़ें: WB Teacher Recruitment Scam : गवर्नर ने आरोपपत्र में पूर्व मंत्री का नाम शामिल करने की मंजूरी दी: CBI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.