ETV Bharat / bharat

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पहुंचे वाराणसी, निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 8:28 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी में 30 एकड़ में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के निरीक्षण (Inspection of International Cricket Stadium) बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शनिवार को पहुंचे.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बंद रहे बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर चल रही तैयारी को रखने के लिए शनिवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अपने दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे. वाराणसी आने के साथ ही उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद बाबा विश्वनाथ को नमन करके गंजारी स्थित निर्माणधिन क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण भी किया.

क्रिकेट स्टेडियम की फ्लड लाइट्स त्रिशूल की तरह होंगी
क्रिकेट स्टेडियम की फ्लड लाइट्स त्रिशूल की तरह होंगी
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शनिवार सुबह वाराणसी पहुंचे. यहां पर उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन करने के बाद पूजन किया. होटल जाने से पहले उन्होंने काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन करने के बाद अधिकारियों के साथ एक मीटिंग भी की. अपने होटल में ही अधिकारियों के साथ बातचीत करके वह निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के काम के बारे में जानकारी हासिल की और चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की. स्टेडियम में काम की शुरुआत और उसके निर्माण की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने वहां पर मौजूद नक्शे के अनुसार किये जा रहे काम और डिजाइन को लेकर सिविल इंजीनियर और आर्किटेक्ट के साथ एक अलग से बैठक भी की. इसके अलावाल उन्होंने स्टेडियम का भौतिक निरीक्षण भी किया.
गंजारी स्थित निर्माणधिन क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण
गंजारी स्थित निर्माणधिन क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण

बता दें कि वाराणसी में गंजारी में तैयार हो रहा क्रिकेट स्टेडियम 30 एकड़ की जमीन पर बनाया जाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्टेडियम के कार्य का शिलान्यास सितंबर 2023 में किया है. काम यहां पर शुरू हो चुका है. वाराणसी में बना रहे स्टेडियम को बिल्कुल भगवान शिव के स्वरूप और उनकी चीजों के अनुसार तैयार किया जा रहा है. क्रिकेट स्टेडियम की फ्लड लाइट्स त्रिशूल की तरह होंगी.

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य देखने पहुंचे राजीव शुक्ला
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य देखने पहुंचे राजीव शुक्ला

यह पूरा स्टेडियम चंद्रमा के आकार का है. 450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस स्टेडियम को बेहद खास माना जा रहा है. स्टेडियम में सजावट के लिए बेलपत्र के आकार की धातु की चादरों का प्रयोग किया जा रहा है. AI कि मदद से कुछ दिन पहले इस स्टेडियम की जो तस्वीर सामने आई थी, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही. माना जा रहा है कि 2025 तक यह स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- यूपी में 33 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.