ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश एमपी मर्डर केस : सेप्टिक टैंक से साढ़े तीन किलो मांस बरामद - Bangladesh MP murder probe

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 7:17 PM IST

Updated : May 28, 2024, 11:03 PM IST

Bangladesh MP murder probe : बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या के मामले में दोनों देशों की एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं. एक सेप्टिक टैंक से साढ़े तीन किलो मांस बरामद हुआ है.

Bangladesh MP murder probe
सांसद अनवारुल अजीम (ETV Bharat File Photo)

कोलकाता: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या कर के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. एक सैफ्टिक टैंक से साढ़े तीन किलो मांस बरामद हुआ है. उधर, बांग्लादेश के खुफिया प्रमुख हारुन-उर-रशीद सफल जांच को लेकर आशावादी हैं. हारुन इस जांच में बंगाल के खुफिया विभाग सीआईडी ​​के साथ काम करके खुश हैं.

खुफिया चीफ रशीद ने कहा, 'सीआईडी ​​काम कर रही है. आज भी हमने नाली तोड़ने को कहा है.' रशीद ने कहा, 'हमने हाथीशाला के लकड़ी के पुल नहर की खोज करने के लिए कहा है. नहर में पहले से ही गोताखोरों को तैनात किया गया है. पुल के ऊपर एक ड्रोन उड़ाया गया है.' डिटेक्टिव चीफ हरूर और रशीद ने कमोड से जुड़े नाले को तोड़ने का अनुरोध किया है.

रशीद ने कहा कि 'बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या में अपार्टमेंट, फ्लशिंग के बाद, मैंने जल निकासी पाइप को तोड़ने का अनुरोध किया. . मैंने हाथीशाला ब्रिज के पास नहर में भी खोजबीन करने का अनुरोध किया है. सीआईडी ​​पूरी ईमानदारी से शव के अंगों को ढूंढने की कोशिश कर रही है.' सेप्टिक टैंक से साढ़े तीन किलो मांस बरामद हुआ है.

बांग्लादेश के खुफिया विभाग के प्रमुख हारुन-या-रशीद पिछले रविवार 16 मई को कोलकाता पहुंचे. बांग्लादेश का खुफिया विभाग बांग्लादेश के 'अतिरिक्त क्षेत्रीय अपराध अनुभाग' के तहत पश्चिम बंगाल के खुफिया विभाग के साथ जांच कर रहा है. पहली बार बुधवार 22 मई की सुबह खबर आई कि बांग्लादेश के लापता सांसद की न्यूटाउन इलाके के एक फ्लैट में हत्या कर दी गई. जांचकर्ताओं को वहां फ्रिज पर भी खून के धब्बे मिले.

घटना की जांच के बाद कई तथ्य सामने आए. पता चला है कि अनवारुल अजीम को क्लोरोफॉर्म देकर बेहोश किया गया और फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई. बाद में मुंबई से बुलाए गए बांग्लादेशी कसाई जिहाद ने सांसद के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. शरीर के उन हिस्सों को रसायनों के साथ मिलाकर पॉलिथीन बैग में फ्रिज में रख दिया गया. इसके बाद देर रात आरोपियों ने शव के हिस्सों को दक्षिण 24 परगना के भांगर की एक नहर में फेंक दिया. हालांकि अभी तक सांसद का शव बरामद नहीं हुआ है.

अभी तक सांसद के शरीर का कोई अंग नहीं मिला है. इस सन्दर्भ में खुफिया प्रमुख ने कहा, 'अगर शरीर के अंग नहीं मिले तो क्या मामले की जानकारी हमें नहीं दी जाएगी? सीआइडी पुलिस हर मामले पर गहनता से काम कर रही है. हमारे कब्जे में मुख्य हत्यारा है, जिसकी मौजूदगी में हत्या हुई. साथ ही महिला ने हमें कई जानकारियां भी दी हैं. हम उनके साथ कोलकाता आए '

खुफिया प्रमुख हारुन ने हत्या में डिजिटल साक्ष्य पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि एक आदमी फ्लैट में घुसा और फिर बाहर नहीं आया. संदिग्ध कुछ बैग भी लेकर चला गया. संयोग से, बांग्लादेश के सांसद की हत्या के मामले में फ्लैट का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें एक शख्स हरे रंग का ट्रॉली बैग लेकर बाहर आता दिख रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश के एक खुफिया अधिकारी ने कहा कि न्यूटाउन फ्लैट में मिले खून के नमूने के डीएनए की जांच बांग्लादेश पुलिस द्वारा की जाएगी. फिर उसके परिवार के किसी सदस्य का डीएनए जांच कराया जाएगा. इस डीएनए टेस्ट से पुष्टि हो जाएगी कि क्या सच में अनवारुल अजीम की हत्या की गई थी या नहीं. अगर किसी तरह बांग्लादेश के सांसद के शरीर के अंग नहीं मिले तो जांचकर्ताओं के लिए यही आखिरी रास्ता होगा.

ये भी पढ़ें

'सांसद की हत्या के मास्टरमाइंड को वापस लाने के लिए ली जाएगी इंटरपोल की मदद'

कोलकाता: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या कर के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. एक सैफ्टिक टैंक से साढ़े तीन किलो मांस बरामद हुआ है. उधर, बांग्लादेश के खुफिया प्रमुख हारुन-उर-रशीद सफल जांच को लेकर आशावादी हैं. हारुन इस जांच में बंगाल के खुफिया विभाग सीआईडी ​​के साथ काम करके खुश हैं.

खुफिया चीफ रशीद ने कहा, 'सीआईडी ​​काम कर रही है. आज भी हमने नाली तोड़ने को कहा है.' रशीद ने कहा, 'हमने हाथीशाला के लकड़ी के पुल नहर की खोज करने के लिए कहा है. नहर में पहले से ही गोताखोरों को तैनात किया गया है. पुल के ऊपर एक ड्रोन उड़ाया गया है.' डिटेक्टिव चीफ हरूर और रशीद ने कमोड से जुड़े नाले को तोड़ने का अनुरोध किया है.

रशीद ने कहा कि 'बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या में अपार्टमेंट, फ्लशिंग के बाद, मैंने जल निकासी पाइप को तोड़ने का अनुरोध किया. . मैंने हाथीशाला ब्रिज के पास नहर में भी खोजबीन करने का अनुरोध किया है. सीआईडी ​​पूरी ईमानदारी से शव के अंगों को ढूंढने की कोशिश कर रही है.' सेप्टिक टैंक से साढ़े तीन किलो मांस बरामद हुआ है.

बांग्लादेश के खुफिया विभाग के प्रमुख हारुन-या-रशीद पिछले रविवार 16 मई को कोलकाता पहुंचे. बांग्लादेश का खुफिया विभाग बांग्लादेश के 'अतिरिक्त क्षेत्रीय अपराध अनुभाग' के तहत पश्चिम बंगाल के खुफिया विभाग के साथ जांच कर रहा है. पहली बार बुधवार 22 मई की सुबह खबर आई कि बांग्लादेश के लापता सांसद की न्यूटाउन इलाके के एक फ्लैट में हत्या कर दी गई. जांचकर्ताओं को वहां फ्रिज पर भी खून के धब्बे मिले.

घटना की जांच के बाद कई तथ्य सामने आए. पता चला है कि अनवारुल अजीम को क्लोरोफॉर्म देकर बेहोश किया गया और फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई. बाद में मुंबई से बुलाए गए बांग्लादेशी कसाई जिहाद ने सांसद के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. शरीर के उन हिस्सों को रसायनों के साथ मिलाकर पॉलिथीन बैग में फ्रिज में रख दिया गया. इसके बाद देर रात आरोपियों ने शव के हिस्सों को दक्षिण 24 परगना के भांगर की एक नहर में फेंक दिया. हालांकि अभी तक सांसद का शव बरामद नहीं हुआ है.

अभी तक सांसद के शरीर का कोई अंग नहीं मिला है. इस सन्दर्भ में खुफिया प्रमुख ने कहा, 'अगर शरीर के अंग नहीं मिले तो क्या मामले की जानकारी हमें नहीं दी जाएगी? सीआइडी पुलिस हर मामले पर गहनता से काम कर रही है. हमारे कब्जे में मुख्य हत्यारा है, जिसकी मौजूदगी में हत्या हुई. साथ ही महिला ने हमें कई जानकारियां भी दी हैं. हम उनके साथ कोलकाता आए '

खुफिया प्रमुख हारुन ने हत्या में डिजिटल साक्ष्य पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि एक आदमी फ्लैट में घुसा और फिर बाहर नहीं आया. संदिग्ध कुछ बैग भी लेकर चला गया. संयोग से, बांग्लादेश के सांसद की हत्या के मामले में फ्लैट का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें एक शख्स हरे रंग का ट्रॉली बैग लेकर बाहर आता दिख रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश के एक खुफिया अधिकारी ने कहा कि न्यूटाउन फ्लैट में मिले खून के नमूने के डीएनए की जांच बांग्लादेश पुलिस द्वारा की जाएगी. फिर उसके परिवार के किसी सदस्य का डीएनए जांच कराया जाएगा. इस डीएनए टेस्ट से पुष्टि हो जाएगी कि क्या सच में अनवारुल अजीम की हत्या की गई थी या नहीं. अगर किसी तरह बांग्लादेश के सांसद के शरीर के अंग नहीं मिले तो जांचकर्ताओं के लिए यही आखिरी रास्ता होगा.

ये भी पढ़ें

'सांसद की हत्या के मास्टरमाइंड को वापस लाने के लिए ली जाएगी इंटरपोल की मदद'

Last Updated : May 28, 2024, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.