ETV Bharat / bharat

ऐसे थे हमारे नेता बाबू जगजीवन राम, एक रुपए चंदा लेकर लड़ते थे चुनाव, प्रचार के लिए लिखते थे पोस्टकार्ड - Babu Jagjivan Ram

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 8:32 PM IST

Babu Jagjivan Ram: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में कई नेता ताल ठोक रहे हैं. प्रचार-प्रसार के लिए रुपए को पानी की तरह बहा रहे हैं. आज एक ऐसे नेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक रुपए चंदा लेकर चुनाव लड़ा करते थे. प्रचार के लिए पोस्टकार्ड लिखते थे. वह इसी के बदौलत 8 बार एक ही लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव जीते और देश के उप प्रधानमंत्री भी बने. पढ़ें पूरी खबर.

ऐसे थे हमारे नेता बाबू जगजीवन राम
ऐसे थे हमारे नेता बाबू जगजीवन राम (ETV Bharat GFX)

लोकसभा चुनाव 2024 विशेष (ETV Bharat)

पटनाः आज अगर नेता की बात करते हैं तो एक ही छवि दिखाई देती है घर, गाड़ी, बंगला और बैलेंस बैलैंस. जब नेता चलते हैं तो उनके पीछे महंगी-महंगी गाड़ियों का काफिला चलता है. चुनाव के समय तो रुपए ऐसे खर्च करते हैं जैसे पानी हो. लोकसभा चुनाव 2024 में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. प्रत्याशी अपने नामांकन से लेकर प्रचार-प्रसार तक करोड़ों रुपए खर्च करते हैं.

क्या सभी नेता अमीर होते हैं?: इन सब को देखकर यही ख्याल आता है कि क्या सभी नेता ऐसी ही होते हैं जिनके पास करोड़ों-अरबों की संपत्ति रहती है? क्या सभी नेता चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च करते हैं? इसका जवाब होगा नहीं, लेकिन इस जवाब सो सच्चाई में बदलने के लिए कई साल पीछे जाना पड़ेगा. जी हां, हमारे देश में ऐसे भी नेता हुए जो एक रुपए चंदा लेकर चुनाव लड़ते थे और प्रचार-प्रसार के नाम पर खुद से पोस्टकार्ड लिखते थे.

ऐसे नेता थे बाबू जगजीवन: हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की. बिहार के भोजपुर में जन्मे बाबू जगजीवन सासाराम से 8 बार सांसद का चुनाव जीते. देश के कई मंत्रालयों में मंत्री रहने के बाद देश के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री बने थे. एक स्वच्छ छवि के नेता के रूप में पहचान बनाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनकी तारीफ करते हैं और उनका उदाहरण देते रहते हैं.

ऐसे थे हमारे नेता बाबू जगजीवन राम
ऐसे थे हमारे नेता बाबू जगजीवन राम (ETV Bharat GFX)

8 बार सांसद रहते हुए रिकॉर्ड बनायाः बाबू जगजीवन राम ने आठ बार सासाराम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. एक ही लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहकर रिकॉर्ड कायम किए. हालांकि रामविलास पासवान 9 बार सांसद चुने गए हैं लेकिन वे अलग-अलग क्षेत्र से चुनाव जीते थे. जॉर्ज फर्नांडिस भी आठ बार सांसद चुने गए लेकिन उनका भी लोकसभा क्षेत्र अलग-लग रहा.

पत्र के जरीए करते थे प्रचारः बाबू जगजीवन राम लोकसभा चुनाव बेहद अलग अंदाज में लड़ते थे. हर गांव में कुछ गिने-चुने लोगों से उनका व्यक्तिगत संबंध हुआ करता था. चुनाव करीब आता था तो बाबू जगजीवन राम की हस्तलिखित चिट्ठी सबके घर पहुंच जाती थी. पोस्टकार्ड में बाबू जगजीवन राम लिखते थे कि 'आपका जगजीवन इस बार फिर चुनाव लड़ रहा है. आपका आशीर्वाद चाहिए'

जगजीवन राम का राजनीतिक करियरः राजनीतिक करियर की बात करें तो 1952 से लेकर 1984 तक सांसद रहे. 1952 से 1971 तक कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा पहुंचे. आपातकाल के दौरान 1977 में कांग्रेस छोड़ा और 1980 में जनता पार्टी से जुनाव जीते. 1984 के चुनाव में जगजीवन राम अपनी पार्टी 'इंडियन कांग्रेस जगजीवन' बना ली और अपनी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की. 1986 में निधन हो गया इसके बाद सासाराम में दूसरे प्रत्याशी को मौका मिला. बाबू जगजीवन राम के निधन के बाद उनकी पुत्री मीरा कुमार चुनाव लड़ी लेकिन छेदी पासवान ने उन्हें चुनाव में हरा दिया.

ऐसे थे हमारे नेता बाबू जगजीवन राम
ऐसे थे हमारे नेता बाबू जगजीवन राम (ETV Bharat GFX)

एक रुपए चंदा के सहारे जीते चुनावः कैमूर क्षेत्र के निवासी श्रीकांत चौबे बताते हैं कि 1977 कांग्रेस छोड़ने के बाद जब जगजीवन राम जनता पार्टी से चुनाव लड़े. जब वह जनता के बीच गए तो सबसे 1 रुपए चंदा मांगा. एक घड़ा उनके चुनाव प्रचार अभियान में साथ हुआ करता था. उसी घड़े में सब लोग एक-एक रुपए डालते थे. बाबू जगजीवन राम कहते थे कि 'किसी को भी 1 रुपए से अधिक चंदा नहीं देना है. अधिक चंदा स्वीकार नहीं किया जाएगा.' प्रचार के लिए पोस्टकार्ड का इस्तेमाल करते थे.

"बाबू जगजीवन राम के चुनाव में हम लोगों को भी हिस्सा लेने का मौका मिला. बाबूजी का जब चुनाव होता था तो हम लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. चुनाव से पहले वह पोस्टकार्ड के जरिए चुनाव लड़ने की बात कहते थे और सहयोग की अपील करते थे. लोग एक-एक रुपए चंदा देते थे. इसी तरह उन्होंने चुनाव लड़ा और जीता भी." -श्रीकांत चौबे, कैमूर के निवासी

'हर आदमी वोट देना चाहता था': जगजीवन राम शोध संस्थान के निदेशक नरेंद्र पाठक ने भी जगजीवन राम को लेकर अपनी यादे ताजा की. उन्होंने बताया कि मुझे भी बाबू जगजीवन राम से मिलने का मौका मिला. मेरे नाना जी से उनका बेहद करीबी रिश्ता था. बाबू जगजीवन राम जब चुनाव लड़ते थे तो पूरे इलाके में उत्सव का माहौल हो जाता था. हर आदमी उन्हें वोट देना चाहता था.

एक रुपया से अधिक चंदा नहीं लेते थेः उन्होंने बताया कि लोग जगजीवन राम के इतने दिवाने थे कि कई बार वोटिंग प्रतिशत काफी ज्यादा हो जाया करता था. मेरे नाना जी के नाम से भी उनका पत्र आता था. इसमें वे चुनाव लड़ने की सूचना देते हुए सहयोग की अपेक्षा करते थे. खास बात यह है कि बाबू जगजीवन राम एक रुपया से अधिक चंदा भी नहीं लेते थे.

"मेरे नाना जी से उनका करीबी रिश्ता था. कई बार मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मेरे नाना जी को भी पत्र लिखते थे जिसमें सहयोग की अपेक्षा करते थे. एक रुपए चंदा लेकर चुनाव लड़ते थे. जगजीवन राम इसलिए एक रुपए चंदा लेते थे ताकि जनता से उनका जुड़ाव रहे. " -नरेंद्र पाठक, निदेशक, जगजीवन राम शोध संस्थान

सासाराम लोकसभा सीटः बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में सासाराम में 1 जून को मतदान है. यहां से एनडीए बिजेपी प्रत्याशी शिवेश राम और महागठबंधन कांग्रेस से मनोज कुमार के बीच मुकाबला है. सासाराम लोकसभा सीट पर इस बार बाबू जगजीवन राम के परिवार से कोई नहीं लड़ रहा है. मीरा कुमार (लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष) के पुत्र अंशुल अविजित तकनीकी कारणों से पटना साहिब लोकसभा सीट से लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.