ETV Bharat / bharat

शराब घोटाला मामले में 28 मार्च को सीएम केजरीवाल करेंगे बड़ा खुलासा : सुनीता केजरीवाल - SUNITA KEJRIWAL ON LIQUOR CASE

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 27, 2024, 1:58 PM IST

Sunita Kejriwal Press Confrence: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीत केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो 28 मार्च को कोर्ट के सामने शराब नीति घोटाले की मनी ट्रेल का खुलासा करेंगे और इसका सुबूत भी देंगे.

sunita kejriwal
sunita kejriwal

सुनीता केजरीवाल

नई दिल्ली: बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि मैं कल वह ईडी की कस्टडी में अरविंद केजरीवाल से मिलने गईं. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह 28 मार्च को कोर्ट के सामने शराब नीति घोटाले की मनी ट्रेल का खुलासा करेंगे. इसका सुबूत भी देंगे. सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल को डायबिटीज है. शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन निश्चय दृढ़ है. दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि दिल्ली की सीवर और जल समस्याओं का समाधान किया जाए. आखिर उन्होंने क्या गलत किया. लोगों की समस्याओं का समाधान तो होना ही चाहिए. इस बात पर भी केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केस कर दिया. क्या ये लोग (बीजेपी) दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं. क्या ये लोग चाहते हैं कि दिल्ली के लोग समस्याओं से जूझते रहें. इस बात से अरविंद केजरीवाल को बहुत पीड़ा हुई'.

सुनीता केजरीवाल ने ये भी कहा कि 'अरविंद जी ने एक बात और कही कि इस कथित शराब नीति घोटाले में पिछले 2 साल में ढाई सौ से ज्यादा रेड की गई, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सतेंद्र के घर रेड की गई. अभी तक ईडी को एक पैसा भी नहीं मिला. हमारे यहां रेड मारी तो 73000 रुपये मिले. घोटाले के पैसे कहां गए. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इसका खुलासा 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे. सारे देश को सच बताएंगे कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया. इसका सबूत भी देंगे. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बहुत साहसी, सच्चे और निडर व्यक्ति हैं. उनकी सेहत और सफलता की कामना करना. उन्होंने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है लेकिन आत्मा आप सब के बीच है. आंखें बंद करो मुझे अपने आसपास महसूस करो'.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में 21 मार्च की रात को गिरफ्तार हुए गए थे. अभी वह ईडी की कस्टडी में रिमांड पर हैं. 28 मार्च को रिमांड पूरी होने पर ईडी अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, विधानसभा का विशेष सत्र स्थगित - AAP Protest At Delhi Vidhansabha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.