ETV Bharat / bharat

चुनावी समर में आईटी वार: बीजेपी की भारी भरकम टीम पर विपक्ष का हमला, कहा- प्रोपगेंडा नहीं चलेगा - Election campaign on social media

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 8, 2024, 8:42 PM IST

Election campaign with the help of technology
Election campaign with the help of technology

Election campaign with the help of technology. सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी चुनावी नैया पार लगाने में जुटी है. झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने के लिए बीजेपी ने युवा टेक्निशियन को चुनावी नैया पार लगाने के लिए विशेष जिम्मेदारी दी है. सोशल मीडिया के साथ साथ विपक्षी नेताओं के बयान पर पलटवार करने में इनकी भूमिका होगी.

बीजेपी और जेएमएम नेताओं के बयान

रांची: चुनावी समर में इस बार सोशल मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. दिन प्रतिदिन इसकी बढ़ रही उपयोगिता को देखते हुए विपक्ष की तूलना में बीजेपी ने इसके लिए व्यापक तैयारी की है. झारखंड में सभी 14 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी इसके लिए आईटी प्रोफेशनल की बड़ी टीम खड़ी करने जा रही है.

बीजेपी आईटी सेल में पहले से कार्यरत करीब 20 युवा प्रोफेशनल के अलावे जल्द ही 30 अन्य प्रोफेशनल आयेंगे जिसमें दिल्ली एवं देश के अन्य शहरों के साथ साथ स्थानीय आईटी एक्सपर्ट भी शामिल हैं. इन आईटी प्रोफेशनल को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसमें कॉल सेंटर के जरिए विपक्ष के बयानों का काट करने के साथ केन्द्रीय नेतृत्व से आनेवाले दिशानिर्देश को मिनटों में स्थानीय स्तर के बीजेपी कार्यकर्ता तक पहुंचाया जायेगा. बीजेपी नेता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि यह समय की मांग है. वक्त के साथ चुनाव लड़ने का पैटर्न भी बदला है इसी वजह से पार्टी ने अपनी रणनीति भी मॉर्डन रुप से तैयार की है जिसमें आईटी प्रोफेशनल की टीम शामिल है.

प्रोपगेंडा फैलाने में माहिर है बीजेपी-जेएमएम

बीजेपी के साथ-साथ इस बार के चुनाव में गैर भाजपा दल भी सोशल मीडिया का सहारा लेने में जुटी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का मानना है कि बीजेपी साधन संपन्न पार्टी है जो भले ही बड़ी आईटी टीम बनाकर प्रोपेगेंडा फैलाने का काम करेगी मगर उनका यह दुष्प्रचार नहीं चलेगा. विपक्ष कम संसाधन में ही बेहतर काम करके दिखायेगा. जनता प्रोपेगेंडा से नहीं बल्कि हकीकत में विश्वास करती है वह भले ही बड़ी राशि खर्च कर आईटी प्रोफेशनल को लायें मगर हमारे समर्पित कार्यकर्ता के आगे टीक नहीं पायेंगे क्योंकि दोनों का काम करने का तरीका अलग अलग है.

सोशल मीडिया का जमकर उपयोग करती रही है बीजेपी

बीजेपी नेताओं के द्वारा सोशल मीडिया का जमकर उपयोग किया जाता रहा है. बड़े नेता से लेकर मंडल स्तर के सभी छोटे पदाधिकारी तक सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. इसका कॉर्डिनेशन करने का काम बीजेपी आईटी सेल करती है. झारखंड बीजेपी में सर्वाधिक सोशल मीडिया पर गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी जैसे बड़े नेता सक्रिय रहते हैं. कई मौके पर इनके सोशल मीडिया पोस्ट सियासी गलियारों में सुर्खी में होती है. ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि पिछले चुनाव की तरह इस बार के चुनाव में भी मजबूत आईटी टीम का लाभ पार्टी को जरूर मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

जेएमएम का पावर पिक्चर, तस्वीरें खोल रही हैं राज, पिंटू आउट, सुनील श्रीवास्तव इन! क्यों हो रही है चर्चा, पढ़ें रिपोर्ट - Jharkhand Politics

जी हां, सोशल मीडिया पर धूम मचाता ये झारखंडी गीतः तोर अठरह साल होए गेलक रे... तो वोट देवे चल...! - Joint CEO Subodh Kumar

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो राज्य सरकार पर जमकर बरसे, कहा- हेमंत ने की जल, जंगल और जमीन की लूट - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.