ETV Bharat / bharat

'नोटों के पहाड़' पर अनिल विज का जोरदार वार, कांग्रेस को बताया 'झूठ की फैक्ट्री', फारूख को बताया पाकिस्तान का प्रवक्ता, चन्नी को PAK एजेंट - Lok sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 6, 2024, 5:19 PM IST

Updated : May 6, 2024, 5:25 PM IST

Anil Vij targets Congress on Jharkhand minister Alamgir Alam personal secretary servant Cash Recovery : एक बार फिर से हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए. उन्होंने झारखंड में मंत्री आलमगीर आलम के PS के नौकर के घर ईडी की रेड को लेकर कांग्रेस को घेरा तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयानों पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. अनिल विज ने फारूक अब्दुल्ला को पाकिस्तान का प्रवक्ता और चरणजीत सिंह चन्नी को पाकिस्तान का एजेंट बता दिया. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार के हेमंत करकरे की मौत पर दिए बयान पर बोलते हुए कांग्रेस को झूठ की फैक्ट्री बता दिया.

Anil Vij targets Congress on Jharkhand minister Alamgir Alam ps servant Cash Recovery ED Raid Farooq Abdullah Charanjit Singh Channi Lok sabha Election 2024
'नोटों के पहाड़' पर अनिल विज का जोरदार वार (Etv Bharat)

अंबाला : झारखंड में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर पर ED की छापेमारी में 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी मिलने पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा हमला किया है. वहीं उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भी खरी-खरी सुनाई है.

झारखंड में ईडी की रेड पर विज का निशाना : झारखंड में ईडी की रेड के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से नोटों का पहाड़ मिलने पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब सरकार 1 रुपया खर्च करती है तो लोगों के पास सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं. विज ने कहा कि ईडी की रेड में जो मिल रहा है, वो 1 रुपये में से बाकी बचे 85 पैसे है, जो वहां से निकल रहे हैं. अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राज में देश में विकास नहीं हो सका क्योंकि तब भ्रष्टाचार का बोलबाला था.

झारखंड में ईडी रेड में कैश रिकवरी पर तंज (ETV BHARAT)

फारूक अब्दुल्ला को बताया पाकिस्तान का प्रवक्ता : इसके साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के POK पर दिए बयान के बाद आई जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया का सख्ती से विरोध किया. फारूक अब्दुल्ला ने POK के भारत में विलय को लेकर कहा था कि पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है, उसके पास भी एटम बम है जो भारत पर गिरेंगे. अनिल विज ने फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर बोलते हुए कहा कि फारूक अब्दुल्ला असल में पाकिस्तान के प्रवक्ता है. पाकिस्तान को जो बात कहनी होती है, उसे ये कह देते है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की चूड़ियां हमने कईं बार तोड़ी है, लगता है उन्हें 1965, 1971 और करगिल की मार याद नहीं है. साथ ही हमने पाकिस्तान को उसकी सीमा में घुसकर सबक सिखाया है.

फारूक अब्दुल्ला को खरी-खरी (ETV BHARAT)

चन्नी को बताया पाकिस्तान का एजेंट : पुंछ में एयरफोर्स जवानों पर आतंकवादी अटैक को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बीजेपी की स्टंटबाजी बताया था जिस पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि दरअसल वे पाकिस्तान के एजेंट हैं. वे हिंदुस्तान में बैठकर पाकिस्तान की बात करते हैं और कांग्रेस के युवराज के पक्ष में पाकिस्तान प्रचार करता है. दोनों ने हाथ मिला रखा है. लोगों को सोचना समझना चाहिए कि ये हमेशा भारत की पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई के सबूत क्यों मांगते हैं, जबकि पाकिस्तान नहीं मांगता.

चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना (ETV BHARAT)

"कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री" : महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने कहा था कि साल 2008 में मुंबई हमले के दौरान राज्य के ATS प्रमुख हेमंत करकरे को आतंकी अजमल कसाब ने नहीं, बल्कि आरएसएस से जुड़े पुलिसवाले ने मारा था. इस बयान पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है. रोज नया प्रोडक्ट बनाकर मार्किट में डालती है और लोगों को भड़काना चाहती है. दरअसल कांग्रेस लोगों को गुमराह करके देश की शांति को भंग करना चाहती है.

कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है - अनिल विज (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : CM के सामने अनिल विज की जोरदार गुगली, कहा - कुछ लोगों ने मुझे BJP में बनाया 'बेगाना', बीजेपी नेताओं के उड़े होश

ये भी पढ़ें : "मेरी और राहुल की इनकम बराबर करवा दो", अनिल विज हुड्डा पर बोले - "उठाकर अंदर कर देते तो पता चलता कितने पावरफुल है"

ये भी पढ़ें : अनिल विज की फिर दिखी नाराजगी, 'X' से "मोदी का परिवार" हटाया, सफाई में कहा- BJP ने दिखाई हैसियत

Last Updated : May 6, 2024, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.