द्वारका : गुजरात के द्वारका जिले से एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. द्वारका के रूपमोरा गांव में आवारा कुत्तों ने 11 साल की बच्ची पर हमला कर उसे नोच डाला. कुत्ते के हमले में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बच्ची को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. बता दें, यह परिवार दाहोद-गोधरा से खेती-मजदूरी के लिए द्वारका आया था.
बताया जा रहा है कि रूपा मोरा गांव की 11 साल की बच्ची अपनी खेत में खेलने गई थी. इसी बीच कुत्तों का एक झुंड वहां आ गया और उन कुत्तों ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्ची को नोंच-नोंचकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल बच्ची को 108 के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालांकि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
3 महीना पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना: रूपा मोरा गांव और आसपास के अन्य गांवों में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. कुत्तों के हमले मे 11 साल की एक बच्ची की मौत के बाद से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. 3 महीने पहले भी कुत्तों ने इसी तरह का जानलेवा हमला किया था. जिसमें तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची को कुत्तों ने शिकार बनाया था. हालांकि, समय पर इलाज मिलने से बच्ची की जान बच गई थी.
प्रशासन ने क्या कहा ?: इस घटना के बाद देवभूमि द्वारका जिले के RCHO चिराग ध्रुवड ने कहा कि जब भी कूत्ते के काटने कि घटना हो तो व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या सरकारी अस्पताल में जाकर सरकार द्वारा बताई गई वैक्सीन लगवानी चाहिए.
आवारा जानवरों पर नियंत्रण की मांग: द्वारका जिले में कुत्तों और सांडों के आतंक के वीडियो और खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. हालांकि, नागरिकों का आरोप है कि इस मामले में प्रशासन कोई खास कार्रवाई नहीं कर रहा है. रूपा मोरा गांव में कुत्तो द्वारा 11 वर्षीय बच्ची को मारने के बाद, लड़की के परिवार और स्थानीय लोगों ने नेताओं, सिस्टम और सरकार से सांडों और आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाने और इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-