ETV Bharat / bharat

प.बंगाल : जलपाईगुड़ी के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव, एक की मौत, तीन गंभीर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 3:09 PM IST

ammonia gas leakage icident : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Ammonia gas leak in cold storage of Jalpaiguri
जलपाईगुड़ी के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. मृतक की पहचान कुतुबुद्दीन शेख (45) के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक इलाके में शनिवार सुबह अमोनिया गैस रिसाव के कारण कोल्ड स्टोरेज के आसपास दहशत फैल गई. अमोनिया गैस का रिसाव होने पर पीड़ितों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाने पर एक की मौत हो गई. हालात को नियंत्रित करने के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया. इसी के मद्देनजर सिलीगुड़ी से एनडीआरएफ की 50 सदस्यीय टीम घुगुडांगा पहुंची.

सूत्रों के अनुसार जलपाईगुड़ी खरिजा बेरूबारी एक नंबर ग्राम पंचायत के घुगुडांगा स्थित टेपारामनी स्थित कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस निकलने लगी. पुलिस के मुताबिक सुबह जनता कोल्ड स्टोरेज की सर्विसिंग की जा रही थी. इसी दौरान अमोनिया गैस का पाइप फट गया और एक व्यक्ति तुरंत झुलस गया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जलने के बाद शेख को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया. बाद में कर्मचारी की वहीं मौत हो गई.

घटना के बाद प्रशासन ने सभी से कोल्ड स्टोरेज के 200 मीटर के दायरे में प्रवेश नहीं करने का अनुरोध किया. इस संबंध में एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार ने कहा कि जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन से सूचना मिलने के बाद अमोनिया गैस प्लांट से गैस के रिसाव को बंद करने के लिए टीम आई थी. 30 लोगों की टीम मल्टी गैस डिटेक्टर से गैस की मात्रा जांच कर काम कर रही है. हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में है.

हालात को देखते हुए अग्निशमन कर्मियों को पानी का छिड़काव करने को कहा गया. कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारी इंसान शेख ने कहा कि हम काम कर रहे थे. जैसे ही कुतुबुद्दीन ने पाइप पर पैर रखा, गैस निकलने लगी. फिर कुतुबुद्दीन बेहोश हो गया. हम लोग उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि सुबह जब हम घर से निकले थे तब बहुत तेज दुर्गंध आ रही थी, लेकिन अब गंध काफी कम है. उसने कहा कि हम बहुत डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें - अमोनिया गैस रिसाव के बाद कोरोमंडल कारखाना अस्थायी रूप से बंद, 52 मजदूर भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.